खेल

आर्यना सबालेंका बनीं यूएस ओपन महिला एकल चैंपियन
08-Sep-2024 1:39 PM
आर्यना सबालेंका बनीं यूएस ओपन महिला एकल चैंपियन

न्यूयॉर्क, 8 सितम्बर । आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त दिग्गज खिलाड़ी ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 7-5, 7-5 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 53 मिनट तक चला। दूसरे सेट में 3-0 से आगे चल रही सबालेंका को पेगुला की जोरदार वापसी का सामना करना पड़ा, जिन्होंने लगातार पांच गेम जीतकर तीसरे सेट पर लगभग कब्जा जमा लिया था। लेकिन सबालेंका ने लगातार चार गेम जीतकर वापसी की और अपनी पहली यूएस ओपन सिंगल्स ट्रॉफी जीती। दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका 2016 के बाद से एक ही सीजन में दोनों हार्ड-कोर्ट मेजर जीतने वाली पहली महिला बन गईं।

इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों खिताब जीते थे। इस खिताब के साथ, सबालेंका को हार्ड कोर्ट और बड़े इवेंट की 'क्वीन' का ताज भी पहनाया जा सकता है। उनके पिछले दो प्रमुख खिताब ऑस्ट्रेलियन ओपन हार्ड कोर्ट पर जीते गए थे, जो इस साल जनवरी में और 2023 में आयोजित हुए थे। मेजर के अलावा, सबालेंका के 13 में से 11 खिताब हार्ड कोर्ट पर जीते गए हैं।

नंबर 2 सीड ने लगातार 12 मैच हार्ड कोर्ट पर जीते हैं, दो हफ़्ते पहले उसने सिनसिनाटी ओपन जीता था। वहां, उन्होंने फाइनल में पेगुला को हराया था। सबालेंका विश्व में दूसरे स्थान पर बनी रहेगी और क्वार्टर फाइनल में हारने के बावजूद इगा स्वीयाटेक अपना नंबर 1 स्थान बरकरार रखेंगी। हालांकि पेगुला ट्रॉफी नहीं जीत पाईं, लेकिन अपने सर्वश्रेष्ठ मेजर इवेंट के बाद वह अपने करियर की नई उच्च डब्ल्यूटीए रैंकिंग हासिल करेंगी। सोमवार को अमेरिकी खिलाड़ी तीन पायदान ऊपर चढ़कर विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगी। --आईएएनएस एएमजे/आरआर

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news