मनोरंजन

बचपन में ही इस सुपरस्टार ने कह दिया था कि मैं हीरो बनूंगा
09-Sep-2024 2:57 PM
बचपन में ही इस सुपरस्टार ने कह दिया था कि मैं हीरो बनूंगा

नई दिल्ली,9 सितंबर । राजीव भाटिया से अक्षय कुमार बनने का सफर आसान नहीं था। एक्टर ने खुद को बरसों मांझा, हर वो काम किया जो इनके लक्ष्य की ओर बढ़ा सकता था। नतीजा कि आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं और फिल्में इनके नाम से बिकती हैं। जॉनर कोई भी हो अक्षय अपनी कारीगरी दिखा ही देते हैं। एक्शन हीरो से परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग वाले किरदार में ढलने तक अक्षय सही मायने में कभी न क्षय होने वाली शख्सियत का नाम है।

सुपरस्टार अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ। 57 साल के हो गए हैं लेकिन जज्बा और जुनून अब भी जवान है। इनके किस्से कुछ ऐसे हैं जो अतरंगी हैं तो कुछ बेढब होते हुए भी गहरी सीख देने वाले। बचपन से लेकर अब तक अक्षय ने काफी कुछ सहा है तो भरपूर कमाया भी है। बात उन दिनों की है जब अक्षय स्कूल में पढ़ते थे। एक बार गुस्से में आकर उनके पिता उन पर हाथ उठाते -उठाते रुक गए और कहने लगे कुछ कर लो, कुछ पढ़ लो,आगे जाकर क्या करोगे ?इसका जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि मैं हीरो बन जाऊंगा, और देखिए आज ये सुपरस्टार लाखों दिलों की धड़कन है। यह सब बातें अक्षय कुमार ने खुद एक इंटरव्यू में कही हैं। पढ़ाई में अक्सर कम नंबर लाने वाला या बच्चा बचपन से ही कुछ अलग रखने की चाहत रखता था। खेल- कूद में शुरू से ही उनके रुचि रही थी। वह वॉलीबॉल से लेकर क्रिकेट तक हर गेम खेला करते थे। मगर उनके पिताजी बीच-बीच में उन्हें पढ़ाई के लिए बोला करते थे । अक्षय शुरू से ही कराटे में दिलचस्पी रखते थे। पिता ने बड़ी मुश्किल से ट्रेनिंग के लिए उन्हें बैंकॉक भेजा। वहां अक्षय ने 5 साल तक कराटे की ट्रेनिंग ली, उसके बाद इस युवा ने कई बड़े शहरों और कई देशों में काम किया ।

वह दिल्ली में भी कुंदन ज्वैलरी तक में अपना हाथ आजमा चुके हैं। इसके बाद वह मुंबई में बच्चों की मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने लगे जिससे वह महीने में 5 से 6 हजार रुपए आराम से कमा लेते थे। मगर कहते हैं न जाने अनजाने में हम जो बातें अपने मुंह से निकाल देते हैं वह कभी-कभी सच हो जाती हैं, और यही अक्षय कुमार के साथ भी हुआ उन्हें इस दौरान कहीं से मॉडलिंग का ऑफर आया, फिर क्या था महीने में 5000 से 6000 हजार रुपये कमाने वाले युवा को एक दिन में 21 हजार रुपये का चेक मिला। यह बात अक्षय ने खुद एक इंटरव्यू में कही कि मैं हैरान रह गया कि मैं महीने में 5000-6000 हजार कमाता हूं और आज एक ही दिन सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए 21 हजार रुपये मिले, ये तो कमाल ही हो गया।

इसके बाद कुछ उतार चढ़ाव के बाद फिल्मी सफर शुरू हुआ। अनुशासन और काम के प्रति समर्पण ने आज अक्षय कुमार को सफलता की चोटी पर पहुंचा दिया है। अपने तीन दशक से लंबे करियर में वह 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं । उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके है। बॉलीवुड में उन्हें खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वह खिलाड़ी फिल्मों की फ्रेंचाइजी में काम करने के लिए जाने जाते हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news