खेल
दूसरे दिन है दराबाद 272 रनों से आगे
रायपुर, 10 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसियेषन द्वारा अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 15 अगस्त 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनीयर टीम का फाइनल मैच दिनाकं 08 - 11 सिंतबर 2024 को नाथम, तमिलनाडु में हैदराबाद के विरुद्ध खेला गया।
संघ ने बताया कि दुसरा दिवस हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 118.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 417 रन बनाये। हैदराबाद की ओर से रोहित रायुंडु ने 155 रन तथा अभिरथ ने 85 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से जिवेष भुटे, गगनदीप सिंह, वासुदेव बरेथ तथा षषांक तिवारी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि दुसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 59 ओवरां े में 8 विकेट खोकर 145 रन बना लिये हैं। दुसरे दिन की समाप्ति तक हैदराबाद ने 272 रनों की बढत बना ली है।