ताजा खबर

27 मवेशी संग 6 तस्कर गिरफ्तार
10-Sep-2024 5:02 PM
27 मवेशी संग 6 तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 सितंबर।
जागरूक लोगों की मदद से 6 पशु तस्कर पकड़ाए। तुमला पुलिस ने 6 पशु तस्करों से 27 नग गौ-वंश बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी में 3 आरोपी जशपुर व 3 सरगुजा जिले के निवासी है।

पुलिस के अनुसार थाना तुमला क्षेत्र की जागरूक जनता ने 10 सितंबर की सुबह 8 बजे पुलिस अधीक्षक जशपुर को सूचना दी कि ग्राम भेलवां (फतेहबहार) से होते हुये कुछ मवेशी तस्कर भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुये ओडिशा राज्य की ओर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया।

टीम द्वारा ग्रामीणों के बतायेनुसार मार्ग में घेराबंदी कर 6 गौ-तस्करों को धर दबोचा एवं उनके कब्जे से  27  गौवंश कीमती 2 लाख 16 हजार रू. का जब्त कर सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। 

पूछताछ में आरोपियों जगबंधु यादव, कार्तिक सिंह, छत्रमोहन यादव तीनों निवासी सरगुजा, अजय किस्पोट्टा, मेघनाथ राम, विद्याधर यादव तीनों निवासी जशपुर ने उक्त गौ-वंश को चरखापारा से तस्करी करते हुये ओडिशा की ओर ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध घटित करना पाये जाने पर सभी आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।     

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा है कि तुमला की जागरूक जनता द्वारा दी गई सूचना पर आज सुबह तुमला पुलिस ने 06 गौ-तस्करों से 27 नग गौ-वंश को जप्त किया गया है, आम जनता से अपील है कि अपने आस-पास किसी भी प्रकार की तस्करी या अवैधानिक कार्य हो रही हो तो तत्काल मुझे सूचित करें, आपका नाम गोपनीय रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news