ताजा खबर
तेलीबांधा शूट आउट, बाइक ड्राइव कर रहा युवक,उसे पनाह देने वाला हिसार से गिरफ्तार
10-Sep-2024 6:46 PM
रायपुर, 10 सितंबर। करीब दो माह पहले हुए तेलीबांधा शूट आउट दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू सिरसा और उसे पनाह देने वाले एक अन्य को सिरसा हरियाणा सेे गिरफ्तार कर रिमांड पर रायपुर लाया गया । प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू से 2 जिन्दा कारतूस एवं 02 खाली खोखे जब्त किए गए हैं।
तेलीबांधा पुलिस में धारा 109(3)(5), 111, 308(5), 61(2) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत जांच कर रही है।
इस मामले में अब तक गिरफ्तार आठ आरोपियों से पूछताछ के अनुसार 17 जुलाई को वारदात के समय प्रवीण कुमार ही बाइक चला रहा था। उसके बाद से ही पुलिस से बचने फरार चल रहा था।और पुलिस उसका मोबाइल नेटवर्क के हवाले से पीछा कर रही थी। पिछले सप्ताह प्रवीण सिरसा हरियाणा में अपने परिचित के यहां छिपे होने की सूचना मिली ।इस पर भेजी गई एक टीम सिरसा में कैंप कर लोकेशन पर एक खेत एवं मकान में रेड किया। जहां 2 व्यक्ति मिले। पूछताछ में अपना नाम प्रवीण सिंह निवासी सिरसा एवं राम सिंह निवासी हिसार बताया। और प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू ने रायपुर तेलीबांधा स्थित पी.आर.ए. ऑफिस में अपने साथी सागर निवासी मनसा पंजाब के साथ मिलकर फायरिंग करना स्वीकार किया । यह भी बताया कि रामसिंह पूर्व में गिरफ्तार हुए सागर का रिश्तेदार और उसकी मुलाकात प्रवीण से पूर्व में सिरसा जेल निरूद्ध रहने के दौरान हुई थी। राम सिंह यह जानते हुए कि प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू फरार चल रहा है के बाद भी अपने घर में पनाह दे रखा था। इसलिए रामसिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।
प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू पिता छिन्द्रपाल 20 निवासी ग्राम टीटुखेड़ा शासकीय स्कूल के पास थाना सदर सिरसा।
02. राम सिंह 20 निवासी ग्राम प्रायमरी गर्ल्स स्कूल के पास ग्राम चौधरीवास थाना आजाद नगर हिसार हरियाणा।