ताजा खबर

बलरामपुर पुलिस के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकार्ड
11-Sep-2024 9:27 AM
बलरामपुर पुलिस के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकार्ड

 एक दिन 25 हजार विद्यार्थियों ने जाना साइबर क्राइम के नियमों को 

बलरामपुर-रामानुजगंज। 680 स्कूल एवं कालेजों में साइबर काईम एवं यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम के माध्यम से एक ही दिन में करीब 25000 से अधिक छात्रों को  साइबर काईम एवं यातायात नियमों से जारूक किया गया ।इस पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की छत्तीसगढ़ हेड श्रीमती सोनल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को वर्ल्ड रिकार्ड प्रमाण पत्र एवं मेडल सौंपा।साइबर काईम एवं यातायात जागरूकता अभियान के माध्यम से एक ही दिन में जिले के समस्त स्कूल/कालेजों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 25000/ से अधिक छात्र-छात्राओं को साइबर काईम एवं यातायात संबंधी जानकारी बलरामपुर पुलिस ने यह रिकॉर्ड  बनाया। इसमें  डॉ. डी.एन. मिश्र डीईओ  बलरामपुर के सहयोग से साइबर काईम एवं यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आमजन को साईबर फाड से बचाने एवं यातायत नियमों की विस्तृत जानकारी देने के उद्ददेश्य से सम्पूर्ण जिले में संचालित करीब 680 निजी एवं शासकीय स्कूल एवं कालेजों में एक साथ, एक ही दिन जन जागरूकता कार्याक्रम का आयोजन कर करीब 25,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ दूरस्थ वनांचल एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में संचालित स्कूलो में पहुंचकर वर्तमान परिदृश्य में सबसे अधिक सामने आने वाले साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी गई ।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news