ताजा खबर
रायमुनी भगत के खिलाफ गोलबाजार थाने में शिकायत
14-Sep-2024 9:54 PM
रायपुर, 14 सितंबर। जशपुर से भाजपा विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ मसीही समाज ने गोलबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराया है। आदिवासी विधायक रायमुनी ने पिछले दिनों ईसु मसीह और मसीही समाज पर टिप्पणी की थी। थानेदार ने शिकायत पत्र लेकर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है । इस दौरान अल्बर्ट कुजूर, आनंद प्रकाश टोप्पो,जॉर्ज विलियम, पोलूस बरवा,आर टोप्पो,फिलिप टोप्पो,आनंद कुजूर, शालिनी टोप्पो समेत बड़ी संख्या में सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।