ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 सितंबर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल को छत्तीसगढ़ स्विमिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है।
रविवार को एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव कमेटी ने अग्रवाल को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। श्री अग्रवाल ने सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में तैराकी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। यह कोशिश रहेगी कि राज्य के खिलाड़ी देश दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें।
इसके लिए छत्तीसगढ़ में स्विमिंग के क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। राज्य के सभी जिलों में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्विमिंग पूल का निर्माण होगा। साथ ही खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा, खिलाड़ियों के साथ ही अच्छे कोच की नियुक्ति भी की जायेगी।
बैठक में राज्य भर से आए एसोसिएशन के सदस्यों ने हिस्सा लिया और गोपाल खंडेलवाल को कार्यकारी अध्यक्ष, साई राम जाखड़ को सचिव, बंशी अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और गौरव खंडेलवाल को उपाध्यक्ष चुना गया।