ताजा खबर
VIDEO: राजधानी का डरावना यह वीडियो
15-Sep-2024 8:31 PM
रायपुर, 15 सितंबर। यह किसी फिल्म का डरावना दृश्य नहीं है। न ही बस्तर इलाके के जंगल का । और यह किसी गांव की तो हरगिज़ नहीं। यह राजधानी का है। और वह भी इन त्यौहारी दिनों का। सुंदर नगर आम बगीचा के चारों ओर की सड़क और इलाका फिर से अंधेरे में डूबा हुआ है। और न जाने कितने दिनों से । आज एक जागरूक नागरिक ने हमें यह वीडियो भेजा है। इस अंधेरे में न जाने कैसे कैसे अनैतिक,असामाजिक काम हो रहे होंगे। होंगे। उसने आशंका जताई है कि नशेड़ी, गंजेडी और असामाजिक लोग इसका भलीभांति लाभ उठा रहे। और ये आए दिन का है।