ताजा खबर

एमपी: नाबालिग लड़की से मारपीट करने पर भीड़ ने व्यक्ति को पीटा
15-Sep-2024 8:49 PM
एमपी: नाबालिग लड़की से मारपीट करने पर भीड़ ने व्यक्ति को पीटा

डिंडोरी, 15 सितंबर। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में नाबालिग लड़की से मारपीट करने वाले एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डिंडोरी की पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने बताया कि जबलपुर निवासी राहुल पटेल को कोहनी देवरी गांव के लोगों ने शनिवार को उस समय पकड़ लिया जब वह एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर मारपीट कर रहा था।

उन्होंने बताया, ‘‘पटेल ने ग्रामीणों को बताया कि उसने और अभिषेक महोबिया ने करीब डेढ़ साल पहले कुंडम क्षेत्र से एक लड़की का अपहरण किया था और उसे बेच दिया था। ग्रामीणों द्वारा उससे पूछताछ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।’’

सिंह ने बताया, ‘‘पटेल द्वारा जिस लड़की के अपहरण की बात बताई गई है, उसे लेकर कुंडम पुलिस थाने में कोई गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज नहीं है। इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) द्वारा की जा रही है। महोबिया से भी पूछताछ की गई है।’’

उन्होंने कहा कि पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे प्रकरण में आगे की जांच जारी है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news