ताजा खबर

चार वर्ष से फरार चल रहे युवक गया जेल, 15 लाख की धोखाधड़ी किया था
15-Sep-2024 10:08 PM
 चार वर्ष से फरार चल रहे युवक गया जेल, 15 लाख की धोखाधड़ी किया था

रायपुर, 15 सितंबर। 15 लाख की धोखाधड़ी कर चार वर्ष से फरार चल रहे युवक को न्यू राजेन्द्र नगर  पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।श्रीमती शशिकांत तिर्की ने  लिखित शिकायत की थी। किया गया जो आलोक में प्रथम दृष्टि धारा 420, 34 IPC का अपराध पाए जाने से विवेचना में दिया गया दौरान प्रकरण के प्रार्थी को तलब कर पूछताछ कर कथन लिया गया जो कथन में बताया कि दिनांक घटना

इसके मुताबिक  20 जनवरी  से 8 नवंबर 2020 के मध्य प्रार्थी का अपने फर्म में काम हे बलौदा बाजार, इंदौर आदि जगहों पर पेंटिंग कार्य का टेंडर दिलाने का झांसा दिया।  उसके विभिन्न तरीकों में अलग-अलग किस्तों में कुल ₹15 लाख लिया। लेकिन  आज तक उनके द्वारा न टेंडर दिलाया गया है और न रकम   वापस किया । प्रार्थी  को आरोपी द्वारा अपने आपको महिला बाल विकास विभाग अधिकारी एवं सीबीआई का होना बताते थे। जब प्रार्थी विभाग में जाकर पता करने पर उक्त नाम की कोई व्यक्ति कार्यरत नहीं होना बताया गया था ।
आरोपी शेषमणि मिश्रा स्वाति मिश्रा आनंद तिवारी ने  उच्च न्यायालय बिलासपुर  ने अग्रिम जमानत पर रिहा किया था। एक  आरोपी मनोज भारद्वाज पिता एल/.डी.भारद्वाज  (39)  निवासी कटेकोनी खुर्द थाना डबरा  जांजगीर चांपा वर्तमान पता टावर ब्लॉक A 306 थाना सिविल लाइन  बिलासपुर, हाल मुकाम दीनदयाल कॉलोनी बलोदा बाजार  को रविवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर  जुर्म स्वीकार किया। और न्यायिक रिमांड पर भेजा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news