ताजा खबर
आयुक्त मिश्रा पहुँचे जेनिथ को वर्किंग स्पेस, स्टार्टअप्स के कार्य को सराहा
15-Sep-2024 10:13 PM
रायपुर, 15 सितंबर। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा तेलीबाँधा में संचालित जेनिथ कोवर्किंग स्पेस पहुँचे । जहां स्थानीय युवक आदर्श शर्मा के प्रयास से संचालित कोवर्किंग स्पेस की गतिविधियों की जानकारी लेकर उसका निरीक्षण किया. उन्हे बताया गया कि जोमेटो, टाटा ब्लू स्कोप स्टील सहित हाउसिंग एवं अन्य क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न लगभग 20 सुप्रसिद्ध स्टार्टअप्स कम्पनियों को जेनिथ को वर्किंग में स्पेस उयलब्ध करवाए गए है।लगभग 400 से अधिक युवा उद्यमिता के क्षेत्र में स्वरोजगार से जुड़ चुके हैँ एवं यह क्रम जारी है। जेनिथ को वर्किंग में जुड़े युवाओं से चर्चा की और प्रोत्साहित किया.