कारोबार
मैट्स विश्वविद्यालय में हिन्दी सप्ताह 2024
रायपुर, 16 सितंबर। मैट्स विश्वविद्यालय ने बताया कि हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी सप्ताह-2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया। हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ महिला साहित्यकार मृणालिका ओझा, विशिष्ट अतिथि रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ट पत्रकार श्री प्रफुल्ल ठाकुर, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के सह निदेशक श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेंद्र ओझा, मैट्स विश्वविद्यालय के महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. रेशमा अंसारी सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थीगण एवं प्राध्यापकगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मैट्स ने बताया कि इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि वरिष्ठ महिला साहित्यकार मृणालिका ओझा ने कहा कि हिन्दी अभी भी राष्ट्रभाषा नहीं बन सकी है, राजभाषा अर्थात कामकाज की भाषा है। हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। हमें अंग्रेजी की तरह हिन्दी भाषा को भी महत्व देना चाहिए। हमें अपनी हिन्दी भाषा का सम्मान करना चाहिेए और जब तक हिन्दी भाषा में व्यवहार नहीं किया जाएगा तब तक वह समर्थ नहीं हो पायेगी। विशिष्ट अतिथि रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि हिन्दी में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं, विशेष रूप से मीडिया के क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि उनका स्वय के कैरियर का निर्माण भी हिन्दी भाषा की वजह से ही बना है। श्री ठाकुर ने प्रदेश के ख्यातिलब्ध साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल जी के योगदान को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के सह निदेशक श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा एवं खादी का महत्व बताते हुए खादी विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।
मैट्स ने बताया कि इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुए विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. रेशमा अंसारी ने कहा कि हिन्दी के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार की दिशा में हिन्दी विभाग सदैव तत्पर रहता है। हिन्दी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष हिन्दी सप्ताह आयोजित किया जाता है जिसके तहत विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है।