ताजा खबर

देखें VIDEO : भूपेश के बेटे से चार घंटे पूछताछ
26-Sep-2024 10:56 PM
देखें VIDEO : भूपेश के बेटे से चार घंटे पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई, 26 सितंबर। प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल से चार घंटे पूछताछ की। साथ ही उनके दोनों मोबाइल को जांच के लिए जमा किया गया है।

एएसपी हरीश पाटिल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि थाना पुरानी भिलाई में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले के मामले में अटेम्ट टू मर्डर की भी धाराएं लगी हुई हैं और ये जो केस है वो काफी हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस लगातार इसकी तफ्तीश कर रही है और इसी विवेचना क्रम में पुलिस के द्वारा पूर्व सीएम के घर जाकर उनके सुपुत्र चैतन्य बघेल और पुत्री दीप्ति को नोटिस प्रोड्यूस किया गया था कि वो थाना आएं, अपने मोबाइल को चेक कराएं और अपना बयान भी दें। चूंकि महिला होने के कारण दीप्ति को उनके ही चयनित स्थान पर उनके घर में जा कर बयान लिया गया और प्रोसिजर फॉलो करने के लिए उनको यहां बुलाया गया था।

इस मामले के जो प्रमुख आरोपी हैं बिट्टू उर्फ चैतन्य बघेल उनके करीबी माने जाते हैं। उनसे इस संबंध में पूछताछ की गई है कि कब तक आरोपियों के साथ लगातार उनकी बात हुई है, अगर बात हुई है तो किस प्रकार से हुई है और इसके लावा घटना कारित करने के संबंध में उनको जानकारी थी या नहीं? ये सब चीजों में उनसे पूछताछ की गई है और उनके द्वारा इस जांच में सहयोग भी किया गया।

पूछताछ में उन्होंने जवाब भी दिया है। चैतन्य से पूछताछ इसलिए की गई है कि पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि चूंकि इनके साथ आरोपियों के संबंध शुरुआत से ही रहे हैं, काफी क्लोज संबंध रहे हैं, क्लोज रिलेशन रहे हैं विशेष कर रवि शर्मा और  धीरज वस्त्रकार से, तो उनके संबंध में अभी वर्तमान में चैतन्य बघेल को इसकी जानकारी है अथवा नहीं, यह हमारा मुख्य प्रश्न था। इनकी फरारी में उनकी भूमिका के संबंध में भी हमने प्रश्न किया है और साथ ही साथ हमने टेक्निकल एविडेंस को मिलाने के लिए चैतन्य बघेल के दोनों मोबाइल फोन को भी विधिवत रूप से जब्त किया है।

दीप्ति बघेल से भी हमने रिक्वेस्ट किया था कि वे अपना मोबाइल हमें प्रोवाइड कराएं, तो उनके द्वारा मोबाइल हमें प्रोवाइड कराया गया है। इस मामले में फिलहाल नौ आरोपी हैं, उसमें से पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है, चार आरोपी जो हैं अभी हमारी हिरासत से बाहर हैं। विवेचना के क्रम में जरूरत पड़ी तो चेतन्य बघेल को पुनः बुलाया जाएगा, अगर कोई नया एविडेंस कनेक्ट करने पड़े तो जरूर बुलाया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news