ताजा खबर

करोड़ों की ठगी के आरोपी श्रीवास्तव की खोज में पहुंची रायपुर पुलिस
27-Sep-2024 11:34 AM
करोड़ों की ठगी के आरोपी श्रीवास्तव की खोज में पहुंची रायपुर पुलिस

बिलासपुर, 27 सितंबर। रायपुर पुलिस की पांच सदस्यीय टीम गुरुवार को बिलासपुर में फरार आरोपी केके श्रीवास्तव की तलाश में पहुंची। टीम ने अज्ञेय नगर स्थित उनके घर पर छापा मारा, लेकिन श्रीवास्तव वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस ने लगभग 30 मिनट तक परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और इसके बाद रायपुर लौट आई। श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 500 करोड़ रुपये का ठेका दिलाने का झांसा दिया था। इस वादे के बदले रावत एसोसिएट्स के मालिक अर्जुन रावत ने 10 से 17 जुलाई 2023 के बीच 15 करोड़ रुपये श्रीवास्तव को दिए थे।

हालांकि कंपनी को कोई काम नहीं मिला, जिससे ठगी का मामला सामने आया। इसके बाद कंपनी की ओर से तेलीबांधा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। तब से पुलिस श्रीवास्तव और उनकी पत्नी कंचन श्रीवास्तव की तलाश कर रही है।

बीते दो महीनों में रायपुर पुलिस ने कई बार बिलासपुर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है। गुरुवार को भी डीएसपी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय पुलिस दल ने बिलासपुर में छापेमारी की।

केके श्रीवास्तव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नजदीकी माने जाते थे और मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेश बघेल कई बार श्रीवास्तव के घर निजी प्रवास पर गए थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news