ताजा खबर

तीन छोटे स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा बहाल
27-Sep-2024 1:33 PM
तीन छोटे स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा बहाल

रेल मंत्री ने तोखन साहू को पत्र लिखकर दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 सितंबर।
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निरंतर प्रयासों से कोरोना काल के दौरान बंद हुए कई छोटे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू किया जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साहू को एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है।

कोरोना महामारी के समय बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के करगीरोड, बेलगहना और टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। इसके चलते आम नागरिकों, छात्रों, व्यापारियों, और कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। साहू ने क्षेत्र की जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री से मिलकर ट्रेनों के ठहराव को बहाल करने का अनुरोध किया था।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने पत्र में बताया कि करगीरोड रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 18477/18478 (पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस), बेलगहना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 18241/18242 (दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस), और टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 18257/18258 (बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस) का ठहराव पुन: स्वीकृत कर दिया गया है।

क्षेत्रीय नेताओं ने रेलवे के इस फैसले को लेकर खुशी जताई है। उन्होंने तोखन साहू से मिलकर उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। साहू ने भी रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

साहू ने यह भी बताया कि आने वाले डेढ़ वर्षों में छत्तीसगढ़ में रेलवे के नए प्रोजेक्ट्स के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है, जिससे राज्य में रेलवे के विकास को नई दिशा मिलेगी।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news