ताजा खबर

खिलाड़ियों को अच्छे पोषण के साथ दें विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं : साय
27-Sep-2024 5:22 PM
खिलाड़ियों को अच्छे पोषण के साथ दें विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं : साय

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 सितंबर । रविवार को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के चुनाव होने हैं। श्री साय‌ तीरंदाजी संघ के  अध्यक्ष हैं और ओलंपिक संघ अध्यक्ष के एक मात्र दावेदार।
उससे पहले सीएम विष्णु साय ने खेल विभाग और उससे जुड़े संघों के कार्यों की समीक्षा की। साय ने कहा कि प्रदेश में प्रचलित 8-10 महत्वपूर्ण खेलों को चिन्हांकित कर खिलाड़ियों को आवासीय प्रशिक्षण, पढ़ाई और अच्छे पोषण के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएं। हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीते, हम इसी लक्ष्य के साथ खेल सुविधाओं के विस्तार पर काम कर रहें है।। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे। 
       मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों से प्रदेश में मौजूद खेल अधोसंरचनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरगुजा से लेकर बस्तर तक युवाओं में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है,उन्हें निखारने की आवश्यकता है। श्री साय ने अधिकारियों से केन्द्रीय स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजे प्रस्ताव की जानकारी सूचीबद्ध कर उपलब्ध कराने को कहा ताकि अपने दिल्ली प्रवास के दौरान इन पर चर्चा की जा सके। 

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेलो इंडिया सेंटर के संचालन पर  सतत निरीक्षण करने को कहा। श्री साय ने एनटीपीसी के सहयोग से जशपुर जिले के सन्ना में तैयार होने वाले नेशनल आर्चरी अकादमी की जानकारी ली।  साय ने नियद नेल्ला नार योजना अंतर्गत नक्सल प्रभावित इलाकों में खेल सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से लिए निर्णयों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। 
खेल सचिव  हिमशिखर गुप्ता ने मुख्यमंत्री को जशपुर, रायगढ़ में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण से जुड़ी जानकारियां दी । उन्होंने खेल अलंकरण पुरस्कार, क्रीडा प्रोत्साहन योजना सहित आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में बताया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news