ताजा खबर

प्रदेश में 26 हजार से अधिक द्वितीय अपील के आरटीआई आवेदन लंबित
27-Sep-2024 5:47 PM
प्रदेश में 26 हजार से अधिक द्वितीय अपील के आरटीआई आवेदन लंबित

मुख्य सूचना आयुक्त और दो आयुक्तों के पद रिक्त 

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27  सितंबर ।  छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त और  पर्याप्त मातहत  आयुक्तों के न होने कारण, द्वितीय अपील के लगभग 26 हजार आवेदन लंबित हो गये है। जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियो के हौसले बुलंद हैं । 

छ.ग आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर ने राज्य सरकार पर सूचना का अधिकार समाप्त करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। छत्तीसगढ़ सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त का पद लंबे अरसे से रिक्त हैं । मात्र दो सेवानिवृत नौकरशाहों को सुचना आयुक्त बना दिया गया है ,जबकि सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के साथ दो और सूचना आयुक्त नियुक्त किये जा सकते है ।

ठाकुर ने प्रदेश के राज्यपाल  से इस मामले को संज्ञान में लेकर नियुक्ति के लिए निर्देशित करने का कष्ट करें । क्योंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ सूचना अधिकार एक मात्र सहारा है ,जो पीड़ितों को न्याय दिला सकता है । लेकिन राज्य सरकार की इस मामले में अनदेखी के कारण हजारों  अपीलार्थी अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं । 

ठाकुर ने कहा कि न्याय की अवधारणा है कि समय पर न्याय न मिलना  भी अन्याय के समान है। राज्य सरकार की भ्रष्टाचारियों के प्रति यह सहानुभूति समझ से परे है । 

अब हज़ारों पीड़ितों व अपीलार्थियों के लिए राज्यपाल ही एक मात्र सहारा है । वे पहल करेंगे तो तत्काल मुख्य सूचना आयुक्त के साथ ही कम से कम दो और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति राज्य सरकार करने को बाध्य हो जाएगी । 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news