ताजा खबर

आरजी कर मामले में न्याय की मांग को लेकर कनिष्ठ चिकित्सक दो अक्टूबर को निकालेंगे रैली
27-Sep-2024 10:38 PM
आरजी कर मामले में न्याय की मांग को लेकर कनिष्ठ चिकित्सक दो अक्टूबर को निकालेंगे रैली

कोलकाता, 27 सितंबर। पश्चिम बंगाल के कनिष्ठ चिकित्सकों ने शुक्रवार को कहा कि वे दो अक्टूबर को कोलकाता में एक बड़ी रैली निकालेंगे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग करेंगे।

कनिष्ठ चिकित्सक देबाशीष हालदार ने कहा कि उन्होंने 29 सितंबर को उच्चतम न्यायालय में मामले की निर्धारित सुनवाई की पूर्व संध्या पर राज्य के हर हिस्से में आम जनता से रैलियां निकालने का आह्वान किया है।

आज शाम सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक सभागार में कनिष्ठ चिकित्सकों द्वारा आयोजित एक जन सम्मेलन के बाद उन्होंने कहा कि विशाल विरोध रैली मध्य कोलकाता में कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक निकाली जाएगी, जिसका समापन दो अक्टूबर को एक सार्वजनिक बैठक में होगा।

सम्मेलन में बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ चिकित्सकों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न व्यवसायों से जुड़े बुद्धिजीवियों ने भी भाग लिया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news