अंतरराष्ट्रीय

भारतीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने चीन का दौरा किया
01-Oct-2024 5:59 PM
भारतीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने चीन का दौरा किया

बीजिंग, 1 अक्टूबर । 19 से 27 सितंबर तक, भारतीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दोनों देशों के बीच शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए चीन का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने पेइचिंग, छोंगछिंग और शांगहाई का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने तीनों शहरों में कई प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का दौरा किया और 'चीन-भारत प्रधानाचार्य संवाद', 'शिक्षण संगोष्ठी' और 'विशेष पाठ्यक्रमों के शिक्षण का अवलोकन और अनुभव' जैसी गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें 'अभिनव प्रतिभाओं को विकसित करने का स्कूल मिशन', 'वैज्ञानिक शिक्षा' और 'डिजिटल शिक्षा' मुख्य विषय थे।

साथ ही, उन्होंने चीनी स्कूलों के साथ 11 जोड़े अंतर-विद्यालय सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए। वर्तमान भारतीय प्रधानाचार्य प्रतिनिधिमंडल को चीन की अपनी यात्रा पर तीनों शहरों की शिक्षा समिति का समर्थन प्राप्त हुआ। यात्रा के दौरान, 29 चीनी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों ने संवाद और आदान-प्रदान कार्यक्रमों में भाग लिया। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय सांस्कृतिक स्थलों का भी दौरा किया और चीन की आर्थिक और सामाजिक विकास उपलब्धियों की गहन समझ हासिल की। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news