ताजा खबर
नयी दिल्ली, 1 अक्टूबर। आंध्र प्रदेश में पूर्ववर्ती वाई एस जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुपति में प्रसाद के लड्डू बनाने में कथित रूप से पशु चर्बी के इस्तेमाल के मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में एक नई जनहित याचिका दायर की गई।
जनहित याचिका सामाजिक कार्यकर्ता और ‘ग्लोबल पीस इनीशिएटिव’ संगठन के अध्यक्ष केए पॉल ने दायर की थी, जिसमें ‘लड्डू प्रसादम की खरीद और उन्हें बनाने की तैयारी में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के आरोपों की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से व्यापक जांच’ कराने की मांग की गई थी।
न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ पहले ही इस मुद्दे पर चार याचिकाओं पर विचार कर रही है।
उच्चतम न्यायालय ने 30 सितंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के एक सार्वजनिक बयान पर सवाल उठाते हुए कहा था कि देवताओं को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। नायडू ने कहा था कि पिछली सरकार के दौरान तिरुपति में लड्डू बनाने में कथित तौर पर पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था। (भाषा)