ताजा खबर

नवरात्रि दशहरा जेल में मनाना पड़ेगा टूटेजा को बाइक से कोर्ट पहुंचने की चर्ची
01-Oct-2024 10:38 PM
नवरात्रि  दशहरा जेल में मनाना पड़ेगा टूटेजा को बाइक से कोर्ट पहुंचने की चर्ची

रायपुर, 1 अक्टूबर। आबकारी घोटाले में  कोर्ट ने एक बार फिर पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा की रिमांड अवधी बढ़ा दी है। यानि उन्हे नवरात्रि और दशहरा जेल में ही मनाना होगा। कोर्ट ने उन्हें 14 अक्टूबर तक जेल में रखने का आदेश दिया है।  EOW की स्पेशल कोर्ट ने उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ाई। कोर्ट में पेशी अटेंड करने टूटेजा के जेल से  बाइक में पहुंचने की खबरे दिनभर वाइरल रहीं लेकिन जेल अमले ने पुष्टि नहीं की।  स्टाफ न होने की वजह या और वाहन उपलब्ध न होने की स्थिति में सिपाही हाउस में ले जाते ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news