कारोबार

इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर स्वर्ण जयंती वर्ष एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन का अधिकारिक यात्रा कार्यक्रम
04-Oct-2024 12:54 PM
इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर स्वर्ण जयंती वर्ष एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन का अधिकारिक यात्रा कार्यक्रम

रायपुर, 4 अक्टूबर। इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 326 की चेयरमेन संध्या रानी मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रेखा जैन ने बताया कि  इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर की सदस्याओं ने अर्पण दिव्यांग स्कूल का दौरा कर बच्चों को जरूरत की सामग्री भेंट की। श्रीमती संध्या रानी मिश्रा क्लब की अधिकारिक यात्रा पर रायपुर पहुंची थीं। इस स्कूल में पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर शालेय शिक्षकों को कपड़े के बैग वितरित किये गये व उनसे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की गयी। इसी क्रम में स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। स्कूल के बच्चों के लिये ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

क्लब ने बताया कि सायंकाल रोटरी मैत्री भवन, जलविहार कॉलोनी में डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन श्रीमती संध्या रानी मिश्रा एवं ई.एस.ओ. श्रीमती मंजूषा वैशम्पायन का क्लब की ओर से अध्यक्ष समता अग्रवाल व सचिव प्रीति जोशी द्वारा स्वागत किया गया। श्रीमती मिश्रा ने अपने उद्बोधन में इनरव्हील क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी दी व सभी सदस्याओं को इनरव्हील जिले की गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया। उन्होंने क्लब की बुलेटिन अन्तरचक्र का विमोचन भी किया। उनके द्वारा क्लब में श्रीमती सुषमा अग्रवाल व श्रीमती नीता शाह को पिन पहनाकर नये सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

क्लब ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मालती चांडक ने पीडीसी श्रीमती माया सुरजन के सौजन्य से तैयार क्लब के इतिहास से सभी को अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण कर 51 वे वर्ष में प्रवेश किया है। डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन के करकमलों से एक स्कूली छात्रा को वर्ष भर की फीस व दो सब्जी बेचने वालों को छाता प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news