ताजा खबर

मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
08-Oct-2024 12:28 PM
मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

  नक्सली खात्मे के लिए केंद्र में कल हुई थी बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 8 अक्टूबर। पोषड़पल्ली गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ग्रामीण को धारधार हत्यार से मौत के घाट उतारा है।

भोपालपटनम इलाके में कई दिनों से नक्सल घटनाओं में शांति के बाद नक्सलियों नें एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ग्रामीण की हत्या कर इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

भोपालपटनम थाने से 8 किमी दूर पोषड़पल्ली के 55 वर्षीय ताती कन्हैया को नक्सलियों ने हत्या कर शव को दुब्बापारा पोषड़पल्ली पुराना स्कूल के पास फेंका, शव के पास पम्पलेट डाले है। मद्देड एरिया माओवादी कमेटी द्वारा डाले गए पर्चों में ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया हैं।

नक्सलियों का आरोप हैं कि ताटी कन्हैया 2008 से पुलिस मुखबिरी कर रहा है। कैम्प और थानों में नक्सली मूवमेंट की जानकारी देते हुए आया है। इसके लिए उसे जन अदालत में दो-तीन बार समझाइश दी गई है, लेकिन नहीं सुधारने के स्थिति में मद्देड एरिया कमेटी ने उसकी हत्या की है। नक्सलियों ने पर्चे में यह भी लिखा है कि इसके मौत की जिम्मेदारी हमारी नहीं है। यह सरकार को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। भोपालपटनम इलाके में लम्बे समय बाद नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर एक बार फिर दहशत माहौल बनाने की कोशिश की है।

मुठभेड़ में मद्देड एरिया कमेटी के दो बड़े लीडर पति-पत्नी को पुलिस ने मार गिराया है। नक्सलियों ने अपने बड़े लीडर खोने के बाद कुछ दिन शांत नजर आए लम्बे समय बाद इलाके में ग्रामीण को मौत के घाट उतारकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। देखा जा रहा है कि पुलिस नक्सलियों पर लगातार हमला कर रही है। काफी हद तक नक्सली गतिविधियों में कमी आई है। राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद लगातार नक्सलियों पर दबाव बड़ा है, और हमलों में भी नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है।

नक्सली खात्मे के लिए केंद्र में बैठक

सोमवार को नक्सली खात्मे के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहम बैठक ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सराहना की। डबल इंजन की सरकार में नक्सली बैकफुट पर चले गए। कई मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े कैडर को खत्म किया है, और कई को जिन्दा गिरफ्तार किया है, और कई नक्सली अब मुख्यधारा से जुडऩे आत्मासमर्पण किए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने तारीफ की कि  नारायणपुर में 31 नक्सली मार गिराने पर सबसे बड़ी सफलता कहा, 2026 तक नक्सली खात्मे का लक्ष्य रखा है।

 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news