ताजा खबर

रतनपुर नगर पालिका के पूर्व सीएमओ, इंजीनियर व क्लर्क निलंबित
10-Oct-2024 11:00 AM
रतनपुर नगर पालिका के पूर्व सीएमओ, इंजीनियर व क्लर्क निलंबित

नए भवन के टेंडर में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 10 अक्टूबर। रतनपुर नगर पालिका की नई इमारत के निर्माण कार्य में नियमों के उल्लंघन और टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरदयाल रात्रे और लोक निर्माण विभाग के प्रभारी क्लर्क अजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उप अभियंता वैभव अग्रवाल को भी निलंबित कर दिया गया है।

इस संबंध में संयुक्त संचालक राकेश जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार तीनों अधिकारियों को निलंबित कर क्षेत्रीय कार्यालय, बिलासपुर में पदस्थ किया गया है।

गौरतलब है कि रतनपुर नगर पालिका की नई इमारत के निर्माण के लिए 6 फरवरी 2024 को 165.77 लाख रुपये का ऑनलाइन टेंडर जारी किया गया था। टेंडर प्रक्रिया में देरी, टेंडर समिति से सिफारिश नहीं लेने और फिर से टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण उप अभियंता वैभव अग्रवाल को छत्तीसगढ़ नगरपालिका कर्मचारी (भर्ती और सेवा शर्ते) नियम 1968 के तहत नियम 53 के तहत राज्य सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अग्रवाल पर संभावित वित्तीय नुकसान के लिए भी जिम्मेदार ठहराया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news