कारोबार

साईं टीवीएस में फेस्टिव धमाका ऑफर को मिल रहा भारी प्रतिसाद
10-Oct-2024 12:41 PM
साईं टीवीएस में फेस्टिव धमाका ऑफर को मिल रहा भारी प्रतिसाद

रायपुर, 10 अक्टूबर। सार्ईं टीवीएस ने बताया कि नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं को टीवीएस टू व्हीलर की शानदार ऑफर योजना प्रदान की जा रही है साईं टीवीएस के तीनों शोरूम फाफाडीह, लालपुर एवं आरंग में यह उपहार योजना प्रदान की जा रही है ।

साईं टीवीएस ने बताया कि किसी भी शोरूम में फेस्टिव धमाका ऑफर योजना के अंतर्गत उपभोक्ता मात्र 1100 के डाउन पेमेंट पर टीवीएस का कोई भी मॉडल घर ले जा सकते हैं वही 5000 का एक्सचेंज बोनस, 0 प्रतिशत ब्याज दर एवं 10000 तक फाइनेंस में बचत प्राप्त कर सकते हैं।  किसी भी मॉडल की खरीदी पर आकर्षक गिफ्ट जैसे आयरन, कुकर, इंडक्शन एवं मिक्सर प्रदान किया जा रहा है इस उपहार योजना को उपभोक्ताओं ने भरपूर पसंद किया है 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news