कारोबार
प्रथम सिल्वर की हॉलमार्क चांदी ज्वैलरी-आर्टिकल्स की भारी मांग
30-Oct-2024 4:49 PM
रायपुर, 30 अक्टूबर। प्रथम सिल्वर ज्वैलरी स्टोर के संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर महानगर के प्राइम लोकेशन मेन रोड पंडरी स्थित हॉलमार्क सिल्वर ज्वैलरी एवं आर्टिकल्स का भव्य एक्सक्लुजिव शोरूम प्रथम सिल्वर में एक से बढक़र एक आकर्षक कलात्मक डिजाइनों में चांदी से बने बर्तन,भगवान की मूर्तियां, आकर्षक गहनों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है जिसकी भारी मांग बनी हुई है
संचालक ने यह भी बताया कि दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को एक से बढक़र एक चांदी से बने क्चढ्ढस् हॉलमार्क सिल्वर ज्वैलरी एवं आर्टिकल्स की विशाल रेंज को उपलब्ध कराई गई हैं सिल्वर से बने सभी प्रोडक्ट्स का आकर्षक कलेक्शन प्रथम सिल्वर शोरूम में देखा जा सकता है।