कारोबार

लोन पर स्टाम्प ड्यूटी माफ करने कैट का आग्रह
17-Jun-2020 4:19 PM
लोन पर स्टाम्प ड्यूटी माफ करने कैट का आग्रह


रायपुर, 17 जून। कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिय़ा ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि टीम कैट ने कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुर्नवास, पंजीयन एवं स्टाम्प मंत्री जयसिंह अग्रवाल, से मुलाकात कर कोविड-19 के तहत प्राप्त लोन पर स्टाम्प ड्यूटी शुल्क माफ करने का आग्रह किया। 

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जयसिंह अग्रवाल को अवगत कराया कि भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा व्यापार एवं उद्योगों को कोविड-19 महामारी के कारण व्यापार व्यवसाय में आयी तरलता की कमी से निपटने के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त लोन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है । वर्तमान में राज्य सरकार के नियमानुसार इस लोन पर 1 प्रतिशत की स्टाम्प ड्यूटी देय है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news