सामान्य ज्ञान

मौत के बाद कुछ जीन जिंदा रहते हैं
26-Jun-2020 12:23 PM
मौत के बाद कुछ जीन जिंदा रहते हैं

शाोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि जानवरों की मौत के बाद भी इसके जींस चार दिनों तक जिंदा रहते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे जींस हैं जो मौत के बाद या तो जीवित हो गए या बहुत ही अधिक सक्रिय हो गए। ये जींस भ्रूण रचना और कैंसर से जुड़े होते हैं। इससे ट्रांसप्लांट के बाद कैंसर होने के खतरे को टालने में काफी सहायता मिलेगी। इससे फॉरेंसिक साइंटिस्ट को भी यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि हत्या के पीडि़त किसी व्यक्ति को कब मारा गया। इस स्टडी में यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि आपके मरने के बाद क्या होता है।

शोधकर्ताओं ने चूहे और जेब्राफिश के मरने के बाद उनके 1,000 से ज्यादा जींस का अध्ययन किया। जेब्राफिश की मौत के चार दिनों बाद तक उनके जींस में बदलाव होते पाया गया और चूहे में दो दिनों तक।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news