खेल

टी10 : सिर्फ 34 गेंदों में शतक
26-Jun-2020 5:26 PM
टी10 : सिर्फ 34 गेंदों में शतक

सेंट लूसिया, 26 जून ।19 साल के किमानी मेलियस ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में संपन्न अंडर-19 वल्र्ड कप में वेस्टइंडीज का नेतृत्व किया था, जहां कैरेबियाई टीम पांचवें स्थान पर रही थी। हालांकि, वह अंडर-19 वल्र्ड  कप में दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जरूर थे। उन्होंने कमजोर नाइजीरिया के खिलाफ 246 रन के विशाल अंतर की जीत में अर्धशतक जमाया था, जो टूर्नामेंट में उनका एकमात्र 50+ स्कोर था। मगर दुनिया को पता चला कि मेलियस विशेष खिलाड़ी हैं। युवा बल्लेबाज ने लिस्ट ए के डेब्यू मैच में शानदार स्ट्रोक से सजी पारी में 46 रन बनाए थे। इसकी मदद से उन्हें आगे बढऩे में मदद मिली, लेकिन अब उन्होंने ऐसा धमाल किया है कि हर कोई बस उनकी इस पारी के बारे में ही बात कर रहा है।

सेंट लूसिया टी10 ब्लास्ट की अभी शुरुआत हुई है और किमानी मेलियस अपनी छाप छोडऩे में कामयाब हो गए हैं। कोविड-19 महामारी के बाद वेस्टइंडीज में क्रिकेट लौटा तो सेंट लूसिया में मेलियस ने तूफानी शतक जमाकर इसके लौटने का जश्न मनाया। ग्रोस आइसेट कैनन ब्लास्टर्स के लिए खेलते हुए किमानी मेलियस ने केवल 34 गेंदों में 4 चौके व 11 छक्के की मदद से नाबाद 103 रन बनाए। वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम के कप्?तान ने टैरिक गेब्रियल के साथ 166 रन की अविजित साझेदारी की। गेब्रियल ने भी अर्धशतक जमाया।

किमानी मेलियस के शतक ने वियूक्स फोर्ट नॉर्थ रैडर्स से पूरी तरह मैच छीन लिया था क्योंकि उन्हें मैच जीतने के लिए प्रति ओवर 17 रन की दरकार थी। मेलियस के शतक की बदौलत उनकी टीम ने निर्धारित 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 166 रन बनाए। जवाब में वियूक्स फोर्ट की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 103 रन बना सकी और 63 रन से मुकाबला गंवा बैठी। यह सेंट लूसिया टी10 ब्लास्ट 2020 का चौथा मैच था। 

इसमें कोई शक नहीं कि मेलियस ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वो एक ओवर में लगातार 6 छक्के जडऩे का कमाल करने से चूक गए। बल्लेबाज ने शीम पॉल द्वारा किए पारी के आखिरी ओवर में पहली पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जमाए, लेकिन आखिरी गेंद पर वह छक्का जमाने से चूक गए और गेंद बाउंड्री पार चार रनों के लिए चली गई।

वैसे, यह कहना बहुत जल्दी होगा कि युवा बल्लेबाज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सुनहरा भविष्य होगा, लेकिन इसकी झलक मिल चुकी है कि वो लंबे-लंबे शॉट जमाने में माहिर हैं। अब जब क्रिस गेल अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, तो वेस्टइंडीज को अगली पीढ़ी का शानदार ओपनर मिल चुका है, जिसने टी10 मैच में शतक जमा दिया।(टाईम्स नाउ)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news