खेल

पहले सचिन थे मेरे फेवरिट
27-Jun-2020 5:33 PM
पहले सचिन थे मेरे फेवरिट

नई दिल्ली , 27 जून (नवभारत टाईम्स)। कोविड- 19 (KOVID-19) वायरस के प्रकोप के चलते बीते तीन महीने से खेल गतिविधियां तो ठप्प पड़ी हैं। ऐसे में वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी अपने सुनहरे दौर को याद कर रहे हैं और खिलाडिय़ों की तुलना कर रहे हैं या फिर अपने पसंदीदा खिलाडिय़ों को चुनकर उनकी विशेषताओं पर बात कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने किया। जब उमर से उनके फेवरिट भारतीय खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले वह सचिन तेंडुलकर के मुरीद थे लेकिन अब वह विराट कोहली को पसंद करते हैं।

उमर गुल पाकिस्तान की फेमस स्पोर्ट्स ऐंकर सवेरा पाशा को यूट्यूब पर इंटरव्यू दे रहे थे। पाशा ने उनसे जब उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, पहले सचिन तेंडुलकर मेरे फेवरिट थे लेकिन वर्तमान में यहां विराट कोहली हैं।

इस राइट आर्म फास्ट बोलर ने बताया, पिछले 4 से 5 सालों में जिस अंदाज में विराट कोहली ने जैसा परफॉर्मेंस किया है, वह मेरे फेवरिट बल्लेबाज हैं। जिस ढंग से उन्होंने खुद को बदला है, मैदान पर उनका व्यवहार। जब उन्होंने हमारे खिलाफ खेलना शुरू किया था और अब उनके व्यवहार में जमीन-आसमान का अंतर है। अब उनका पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है। उन्हें बैटिंग करते देखना सौभाग्य की बात है। मैं उनकी बैटिंग खूब एंजॉय करता हूं।

बता दें उमर गुल सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली दोनों के ही साथ क्रिकेट खेले हुए हैं। गुल ने अपने इंटरनैशनल करियर में 47 टेस्ट, 130 वनडे ?र 60 टी20ढ्ढ मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम क्रमश: 163, 179 और 85 विकेट्स हैं। पहले टी20 वर्ल्ड कप (2007) टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज उमर गुल ही थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news