खेल

तीन दिन में हफीज पॉजिटिव... निगेटिव...पॉजिटिव
27-Jun-2020 5:37 PM
तीन दिन में हफीज पॉजिटिव... निगेटिव...पॉजिटिव

करांची, 27 जून । पाकिस्तान में कुछ भी मुमकिन है। जैसा अजब-गजब देश, वैसी वहां से जुड़ी खबरें। ताजा खबर या ये कहें कि ताजा पहेली पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी है। दो दिन पहले 10 पाकिस्तानी क्रिकेटर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज भी शामिल थे। अब हफीज का कोरोना टेस्ट एक पहेली सा बन गया है। दरअसल, जनाब एक बार फिर उनके कोरोना टेस्ट का नतीजा पॉजिटिव आया है। शुरुआत में उनका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया था, फिर उनका दूसरा टेस्ट हुआ तो उसमें नतीजा नेगेटिव आया, काफी हो-हल्ला मचा, फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीसरा टेस्ट कराया तो फिर से नतीजा पॉजिटिव आ गया है। ये सब कुछ तीन-चार दिन के अंदर हो गया।

पॉजिटिव, निगेटिव और पॉजिटिव..मोहम्मद हफीज की कोरोना वायरस जांच की अब अजब-गजब पहेली बन गई है। एक और बात, ये सब कुछ तब हुआ है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पृथकवास प्रोटोकॉल तोडऩे के लिये उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।

मोहम्मद हफीज को बोर्ड द्वारा कराये गए पहले दौर के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो रहे 29 खिलाडिय़ों का टेस्ट कराया गया था। हफीज के अलावा नौ खिलाडिय़ों और एक अधिकारी का नतीजा पॉजिटिव आया था। अगले ही दिन हफीज ने एक ट्वीट में निजी चिकित्सा केंद्र की रिपोर्ट पोस्ट की जिसमें नतीजा नेगेटिव था। बोर्ड पृथकवास में रहने से हफीज के इनकार से पहले ही खफा है। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार शौकत खानम अस्पताल में हफीज का फिर से टेस्ट हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।(टाईम्स नाउ)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news