राष्ट्रीय

यूपी के अलीगढ़ में टिड्डीदल का डेरा
28-Jun-2020 11:59 AM
यूपी के अलीगढ़ में टिड्डीदल का डेरा

सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों से होता हुआ टिड्डी दल रात को टिड्डीदल अलीगढ़ पहुंच गया

-रणविजय सिंह

उत्तर प्रदेश के नोएडा, बुलंदशहर के आसमान में उड़ते हुए टिड्डी दल 27 जून की शाम को अलीगढ़ पहुंच गया। अलीगढ़ के कलाई गांव में टिड्डी दल ने पड़ाव डाला है। टिड्डी दल का पीछा करते हुए कृषि विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

अलीगढ़ के कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि टिड्डी दल आज शाम को बुलंदशहर से अलीगढ़ में प्रवेश कर गया। हम लोगों ने करीब 25-30 किलोमीटर इसका पीछा किया है और अभी यह दल कलाई गांव में बैठ गया है। हम मौके पर पहुंच रहे हैं और इन्हें खत्म करने की कार्रवाई की जाएगी।

राजेश कुमार ने बताया कि अलीगढ़ के कलाई गांव पहुंचने से पहले टिड्डी दल अलीगढ़ के अलग-अलग गांव जैसे - बरौली, पिपलौठ होते हुए गुजरा है। हालांकि लोगों की सतर्कता और तेज हवा की वजह से यह दल इन गांव में नहीं बैठा। कलाई गांव पहुंचते-पहुंचते अंधेरा हो गया तो दल ने इस गांव में डेरा जमा लिया है।

इससे पहले टिड्डी दल आज दिन भर नोएडा और बुलंदशहर के आसमान में देखा गया। नोएडा के दनकौर क्षेत्र और बुलंदशहर के खुर्जा विकास खंड के ऊपर से उड़ते हुए यह दल अलीगढ़ में प्रवेश कर गया। बुलंदशहर के कृषि रक्षा अधिकारी अमरपाल बताते हैं, हमारे यहां सिकंदरा ब्लॉक के कुछ गांव और खुर्जा विकास खंड के कुछ गांव के ऊपर से उड़ते हुए टिड्डी दल अलीगढ़ चला गया। इस दल ने कुछ खास नुकसान नहीं किया है।

बुलंदशहर और अलीगढ़ के जिस क्षेत्र से टिड्डी दल गुजरा है वहां के किसानों ने मक्के की खेती और सब्जियां उगाई हैं। इसके अलावा अभी धान की रोपाई भी चल रही है। हालांकि कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दल ने फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया।

बुलंदशहर के कृषि रक्षा अधिकारी अमरपाल कहते हैं, फसलों को नुकसान इसलिए नहीं हुआ क्योंकि हवा बहुत तेज थी। इसकी वजह से टिड्डी दल कहीं भी रुका नहीं। दूसरा यह कि कृषि विभाग के अधिकारी और किसान पहले ही सतर्क थे। ऐसे में जब दल गांव के ऊपर से गुजरता तो लोग थाली, तसला और इस तरह की अन्य चीजें बजा रहे थे जिससे दल यहां से भाग गया।

फिलहाल टिड्डी दल अलीगढ़ के कलाई गांव में डेरा जमा चुका है। इस गांव और आस-पास के क्षेत्र के किसानों ने भी मक्के और धान की खेती की है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि टिड्डी दल इन फसलों को नुकसान पहुंचाएगा। हालांकि मौके पर कृषि विभाग की टीम पहुंच गई है जो टिड्डियों पर कीटनाशक का छिड़काव कर रही है जिससे इन्हें खत्म किया जा सके। (down to earth)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news