खेल

कोरोना के बीच सत्र पूरा करने वाली पहली यूरोपीय लीग बनी बुंदेसलीगा
28-Jun-2020 3:41 PM
कोरोना के बीच सत्र पूरा करने वाली  पहली यूरोपीय लीग बनी बुंदेसलीगा

बर्लिन, 28 जून (एजेंसी)। बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख ने बुंदेसलीगा फुटबॉल लीग के आखिरी दिन शनिवार को चैम्पियंस लीग के लिए क्वॉलिफाई कर लिया जबकि फॉर्चूना डसेलडोर्फ एक अंक से निचले दर्जे में खिसक गया। जर्मनी की यह लीग कोरोना वायरस महामारी के बीच सत्र पूरा करने वाली पहली यूरोपीय लीग बन गई है।

ग्लाबाख 2016-17 के बाद पहली बार चैम्पियंस लीग में पहुंची है। उसने हर्था बर्लिन को 2.1 से हराकर बायर्न लीवरकुसेन से पहले चौथा स्थान हासिल किया। डसेलडर्फ आखिरी मैच में यूनियन बर्लिन से 3.0 से हारकर निचली श्रेणी में खिसक गई। 

बायर्न म्यूनिख ने दो मैच पहले ही लगातार आठवां खिताब सुनिश्चित कर लिया था, जबकि बोरूसिया डार्टमंड दूसरे स्थान पर रही । बायर्न ने वोल्फ्सबर्ग को 4.0 से हराया जबकि डार्टमंड अप्रत्याशित रूप से होफेनहेम से 0.4 से हार गया। 

जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा में सर्वाधिक गोल करने वाले बॉयर्न टीम के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोवस्की को 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिलने के बाद 2019-20 सत्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। बुंदेसलीगा की ओर से शनिवार को एक आधिकारिक घोषणा कर यह जानकारी दी गयी। लेवांडोवस्की ने सत्र की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें अगस्त के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए चुना गया था। उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा और लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने।

31 साल के लेवांडोवस्की एक के बाद एक लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। वह बुंदेसलीगा के इतिहास में लगातार 11 मैचों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लेवांडोवस्की ने लीग के 32वें मैच में सीजन का 31वां गोल करने के साथ अपनी टीम को वेर्डर ब्रेमन के खिलाफ  1-0 की जीत दिलाई। इसके साथ ही लेवांडोवस्की की टीम बायर्न ने लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीत लिया। लेवांडोवस्की ने इस सत्र में कुल 33 गोल किए हैं और वह शीर्ष पर बरकरार हैं।  

बुंदेसलीगा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के नामितों में टिमो वेरनर, जेडन सांचो, एमाइन हारित, एरलिंग हालैंड, केई हावट्र्ज और सर्ज ग्नाब्री का नाम भी शामिल है। डॉर्टमंड स्टार सांचो वोटिंग में दूसरे स्थान पर रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news