सामान्य ज्ञान

क्रिकेट जगत के शानदार रिकाड्र्स
30-Jun-2020 12:01 PM
क्रिकेट जगत के शानदार रिकाड्र्स

1. सर डॉन ब्रैडमैन की औसत: क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन को अपनी आखिरी टेस्ट पारी में 100 की औसत पाने के लिए सिर्फ 4 रन की जरूरत थी लेकिन वह जीरो पर आउट हो गए थे। लेकिन टेस्ट में बैडमैन की औसत इसके बावजूद भी 99.94 है और इतना तय है कि यह रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा

2. फस्र्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी: फस्र्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रेकॉर्ड इंग्लैंड के सर जैक हॉब्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने फस्र्ट क्लास क्रिकेट में 199 सेंचुरी बनाई हैं। साथ ही हॉब्स ने फस्र्ट क्लास मैचों में 61 हजार 760 रन भी बनाए हैं, जोकि एक और रिकॉर्ड है।

 3. सौ शतकों का रिकॉर्ड: भारत के आइकन क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के 10 शतकों का रिेकॉर्ड लंबे समय तक टूटना संभव नहीं लगता है। सचिन ने 23 साल लंबे करियर में टेस्ट मैचों में 51 और वनडे में 49 सेंचुरी लगाईं, और 34 हजार 348 इंटरनैशनल रन बनाए। सचिन के इन रिेकॉर्ड्स का टूटना बहुत मुश्किल है।

4. एक टेस्ट मैच में 19 विकेट: हम सब जानते हैं कि अनिल कुंबले के नाम एक टेस्ट में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में 19 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 10 विकेट झटके थे। इस रेकॉर्ड का टूटना असंभव है!

 5. एक पारी में सबसे ज्यादा रन: वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा बड़ी पारियां खेलने में माहिर थे। लारा के नाम न सिर्फ टेस्ट की एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रेकॉर्ड (400 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 2004) दर्ज है बल्कि उनके ही नाम पर फर्स्ट क्लास में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर (501 रन वॉरविकशर - डरमहम 1994) का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

6. इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट: यह रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरली ने टेस्ट मैचों में 800 और वनडे में 534 विकेट लिए। इस तरह से उनके इंटरनैशनल विकेटों का योग 1347 हो जाता है। जाहिर सी बात है यह रिकॉर्ड टूटना लगभग असंभव है।

7. सबसे छोटा टेस्ट मैच: क्या आप यकीन करेंगे कि मेलबर्न में 1932 में एक टेस्ट मैच सिर्फ 5 घंटे 53 मिनट में खत्म हो गया था। ऐसा तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के 153 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम अपनी दोनों पारियों 36 और 45 रन बनाकर सिमट गई।

8. चमिंडा वास का बोलिंग फिगर: श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 19 रन देकर 8 विकेट झटके थे। वह किसी वनडे मैच में 8 विकेट लेने वाले एकमात्र बोलर हैं। यह रिकॉर्ड भी टूटना लगभग नामुमकिन है।

9. फस्र्ट क्लास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन: इंग्लैंड के डेनिस कॉम्पटन ने 1947 में फस्र्ट क्लास के एक सीजन में 3 हजार 816 रन बनाए थे जिनमें 18 सेंचुरीज शामिल थीं। आजकल इतने कम फस्र्ट क्लास मैच खेले जाते हैं कि कॉम्पटन का यह रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट पाए। उस साल 30 मैच और 50 पारियां खेली थीं जबकि आज के क्रिकेटर्स को इसके आधे मैच ही खेलने को मिलते हैं।

10. ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा टेस्ट जीत: ऑस्ट्रेलिया ने दो बार 1999-2001 और 2005-2008 के दौरान लगातार 16 टेस्ट मैच जीतने का कारनामा किया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सुनहरे दौर में पहले स्टीव वॉ की कप्तानी और फिर रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी में कंगारुओं ने यह कारनामा किया। ऑस्ट्रेलिया ने उस दौर में मैक्ग्रा, शेन वॉर्न और गिलस्पी जैसे बोलर्स और स्टीव वॉ, रिकी पॉन्टिंग और मैथ्यू हेडेन और एडम गिलक्रिस्ट जैसे बल्लेबाजों के दम पर विश्व क्रिकेट पर लंबे समय तक राज किया।

---

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news