खेल

माइकल फेल्प्स : पदक ही पदक
30-Jun-2020 4:26 PM
माइकल फेल्प्स : पदक ही पदक

बाल्टीमोर, मैरीलैंड (अमरीका), 30 जून। 1985 में पैदा हुआ यह तैराक दुनिया का सबसे कामयाब ओलिंपियन है। अमेरिका के बाल्टीमोर, मैरीलैंड में पैदा हुए फेल्प्स ने स्विमिंग पूल में अनगिनत इतिहास रचे।

6 फुट चार इंच लंबे फेल्प्स के नाम 23 ओलिंपिक गोल्ड, 3 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इसके अलावा 8 वल्र्ड  स्विमर ऑफ द इयर, 2 स्नढ्ढहृ्र अवॉर्ड भी मिले हैं।

वह ओलिंपिक इतिहास के सबसे कामयाब ऐथलीट हैं। उनके नाम सबसे ज्यादा ओलिंपिक गोल्ड, निजी इवेंट में सबसे ज्यादा ओलिंपिक गोल्ड (13) और निजी इवेंट में सबसे ज्यादा ओलिंपिक मेडल (16) दर्ज हैं।

बड़े इंटरनैशनल मुकाबलों में उनके नाम सबसे ज्यादा 82 मेडल हैं। इसमें 65 गोल्ड, 14 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इसमें ओलिंपिक, वल्र्ड चैंपियनशिप और पैन पैसेफिक चैंपियनशिप शामिल हैं।

फेल्प्स को बचपन में ्रष्ठ॥ष्ठ की समस्या थी। इसमें कई बार बच्चे हाइपरऐक्टिव हो जाते हैं। फेल्प्स भी काफी चंचल थे। इसे ही नियंत्रित करने के लिए उनके अभिभावकों ने उन्हें स्विमिंग करवाना शुरू किया और उसके बाद जो हुआ वह इतिहास है।

फेल्प्स ने सात साल की उम्र में स्विमिंग शुरू की। 10 साल की उम्र में 100 मीटर बटरफ्लाई में उनके नाम अपने आयु वर्ग का नैशनल रेकॉर्ड दर्ज था।

अपनी ट्रेनिंग के पीक पर वह रोजाना 8000 से 10000 कैलोरी खाते थे। उनकी टॉप स्विमिंग स्पीड 6 मील प्रति घंटा यानी करीब 9.66 द्मद्वश्चद्ध तक पहुंच जाती थी। (नवभारत टाईम्स)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news