संपादकीय

‘छत्तीसगढ़’ का संपादकीय : अपनी तकलीफों के बीच भी भारत यह भी सोचे कि बाकी दुनिया कैसे जिंदा रहे?
30-Jun-2020 5:47 PM
‘छत्तीसगढ़’ का संपादकीय : अपनी तकलीफों के बीच  भी भारत यह भी सोचे कि  बाकी दुनिया कैसे जिंदा रहे?

हिन्दुस्तान में कोरोना से तबाह जनता की सेहत, और देश की अर्थव्यवस्था की सेहत में से अधिक गंभीर हालत किसकी है, यह अंदाज लगाना कुछ मुश्किल है। कोरोनाग्रस्त लोगों के आंकड़े देखें, और यह हकीकत देखें कि जांच काफी नहीं हो रही है, तो लगता है कि जनता की सेहत अधिक खतरे में है। दूसरी तरफ उद्योग-व्यापार, और रोजगार के जानकार लोगों की बातें सुनें, तो लगता है 2020 का यह पूरा साल ही तबाह हो चुका है, और आने वाले कई महीने हालात से उबरने की कोई गुंजाइश नहीं है। सुप्रीम कोर्ट जो कि कोरोना में मजदूरों के बुरे हाल को सुनने से ही इंकार कर चुका था, वह कई महीनों बाद देश के गरीबों की हालत को दखल के लायक मानकर उसकी सुनवाई कर रहा है, और मानो अपनी पहले की अनदेखी की भरपाई करने के लिए अब यह भी कह रहा है कि क्या सरकार का बैंकों की किस्त आगे खिसकाने के बाद उन किस्तों पर और अलग से ब्याज लेना चाहिए? खैर, अदालत की जुबानी जमाखर्च और अदालत के आदेश, इन दोनों का आपस में बहुत अधिक लेना-देना हो, ऐसा भी जरूरी नहीं है। लेकिन एक दूसरी बात की सोचने की जरूरत है कि हिन्दुस्तान से परे भी बाहर एक दुनिया है, और एक वक्त इस देश के नेता बाकी दुनिया के मुद्दों की भी फिक्र करते थे, जरूरतमंद देशों की मदद करते थे, और ऐसे देशों की हालत आज क्या है? 

भारत में तो अभी हम जब यह लिख रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रसारण चल ही रहा है, और वे कह रहे हैं कि दीवाली और छठ तक लोगों को मुफ्त में राशन मिलना जारी रहेगा। यह मांग उनसे लगातार की जा रही थी, और कई राज्यों से केन्द्र के खाद्यमंत्री को चिट्ठी भी लिखी गई थी जिस पर आज यह घोषणा आई है। लेकिन आज एक दूसरी खबर बाकी दुनिया के बारे में है, जिसका एक बड़ा हिस्सा हिन्दुस्तान जितने अनाज वाला नहीं है, और उसकी जो हालत आने वाले वक्त में होने वाली है, वह दुनिया का भी नागरिक होने की वजह से हमें भी फिक्रमंद करता है। हिन्दुस्तान के लोग और यहां के नेता जब अपनी खुद की फिक्र से उबर सकें, तो हमसे अधिक भूखे लोगों के बारे में भी सोचने की जरूरत खड़ी हुई है। 

संयुक्त राष्ट्र संघ ने अभी नए आंकड़े जारी किए हैं जिनके मुताबिक कोरोना के पहले जितने लोग खाद्य असुरक्षा के शिकार थे, उनमें इस बरस के आखिर तक 82 फीसदी की बढ़ोत्तरी होते दिख रही है। कोरोना से प्रभावित देश अब तक तो मोटेतौर पर संपन्न और विकसित देश थे, लेकिन अब कोरोना की बीमारी और अर्थव्यवस्था पर इसका असर ये दोनों ही गरीब देशों तक पहुंच रहे हैं। जो देश पहले से खाद्य सुरक्षा पर जी रहे थे, वे देश अब तीन गुना रफ्तार से भुखमरी की ओर बढ़ रहे हैं। इनमें दुनिया का निम्न और मध्यम आय वाला शहरी समुदाय भी शामिल है। संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी के मुताबिक रोजगार खत्म होने और कमाई में भारी गिरावट आने के कारण लोग अभावग्रस्त जिंदगी की ओर खिंचते जा रहे हैं। 

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े एक ऐसी भयानक तस्वीर पेश कर रहे हैं जो कि हिन्दुस्तान के लोग भूल चुके हैं। हिन्दुस्तान में भूख से मौत एक इतिहास बन चुका है। कहीं किसी चूक की वजह से एक-दो ऐसी मौतें आज भी अगर सामने आ रही हैं, तो उनके लिए हिन्दुस्तान के हिन्दी भाषा में अपवाद नाम का एक शब्द बना हुआ है। भारत में केन्द्र सरकार और अधिकतर राज्य सरकारें देश में मौजूद अनाज के भंडार मौसम की मार से बचाने की हालत में भी नहीं हैं। अनाज इतना अधिक है कि वह गरीबी से टक्कर लेते दिखता है। ऐसे में आर्थिक मंदी कितनी भी हो जाए, अगले साल दो साल हिन्दुस्तान में लोगों के जिंदा रहने लायक अनाज शायद मिलते रहेगा। लेकिन यह सोचने की जरूरत है कि एक समय हिन्दुस्तान दुनिया के देशों के बड़े-बड़े संगठनों का अगुवा भी था। वह गरीब और जरूरतमंद देशों को मदद भी करता था, और उस वक्त भी करता था, जब वह खुद जिंदा रहने और आगे बढऩे के संघर्ष में लगा हुआ था। आज जिस तरह बहुत से गरीबों की ऐसी तस्वीरें आती हैं जो अपनी आधी रोटी तोडक़र अपने से अधिक भूखे को देते हैं, ऐसा काम हिन्दुस्तान करते आया है। लेकिन उसके लिए एक व्यापक नजरिये की भी जरूरत होती है, और यह समझ जरूरी होती है कि अपना पेट भरने के अलावा भी लोगों की व्यापक जिम्मेदारी होती है। क्या आज हिन्दुस्तान के लोग यह सोचने की हालत में हैं कि उनसे अधिक गरीब लोग दुनिया में भूखे मरने की कगार पर हैं, और अपनी तमाम दिक्कतों के बीच भी अपनी रोटी का एक कोना हमें उन लोगों के लिए भी भेजना चाहिए जो कि मदद न मिलने पर बड़ी संख्या में मरेंगे। हिन्दुस्तान के बहुत से लोग अपनी जिस संस्कृति पर गौरव करते हैं, और वसुधैव कुटुम्बकं जैसे शब्द इस्तेमाल करते हैं जिसका मतलब शायद पूरी दुनिया के एक परिवार होने जैसा कुछ है, उस संस्कृति के तहत क्या अपनी रोज की जरूरतों से परे भी उनकी कोई जिम्मेदारी है? 

देश के भीतर अपने से अधिक जरूरतमंद लोगों के काम आना, देश के बाहर अपने देश से अधिक जरूरतमंद लोगों के काम आना ही किसी देश को सही मायनों में विकसित, सभ्य, और महान देश बना सकता है। आज हिन्दुस्तान को अपनी परेशानियों के बीच भी यह देखना चाहिए कि वह दुनिया के सबसे गरीब देशों पर आई हुई इस कोरोना-मंदी के दौर में उनकी क्या मदद कर सकता है? जिनके घरों में बोरियों से अनाज रहता है, वे अगर किसी को कुछ किलो अनाज दे देते हैं, तो उसमें कोई बहुत बड़प्पन की बात नहीं है। बड़प्पन तो उसमें है कि जब आपके पास कुल एक रोटी हो, और आप उसमें से आधी रोटी किसी अधिक भूखे को देकर उसकी जिंदगी बचाएं। कई लोगों को यह बात फिजूल की लग सकती है कि देश की ऐसी हालत में दूसरे देशों का क्या सोचा जाए? लेकिन हर किसी को अपने से अधिक जरूरतमंद की फिक्र करनी चाहिए, और तंगनजरिया छोडऩा चाहिए। अभी तक हिन्दुस्तान की सरकार, यहां के विपक्ष के नेता, यहां का मीडिया, कहीं से भी हमें यह बात सुनाई नहीं पड़ी है कि भूख के मरने का खतरा झेलने वाले देशों की मदद के लिए हमें क्या करना चाहिए? आने वाले महीने बारिश के हैं, और हिन्दुस्तान में अनाज के खुले में रखे गए भंडार खराब होने जा रहे हैं, हर बरस की तरह। ऐसे में सरकार को यह भी सोचना चाहिए कि आने वाले कई महीनों के लिए गरीबों को अनाज देना समझदारी होगी, या फिर उन घरों के लोग अनाज बेचकर शराब पी जाएंगे? (क्लिक करें : सुनील कुमार के ब्लॉग का हॉट लिंक)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news