खेल

टिकटॉक के बिना इंटरनेट अच्छी जगह होगी- हिना सिद्धू
01-Jul-2020 1:55 PM
टिकटॉक के बिना इंटरनेट अच्छी जगह होगी- हिना सिद्धू

नई दिल्ली, 1 जुलाई । राष्ट्रमंडल खेलों की दो बार की स्वर्ण पदक विजेता महिला निशानेबाज हिना सिद्धू ने मंगलवार को वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक के बैन होने पर खुशी जाहिर की है। टिकटॉक उन 59 चाइनीज एप में से है, जिसे भारत सरकार ने बैन किया है। इसे चीन के खिलाफ 'डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक' भी कहा जा रहा है। सरकार ने इस फैसले से चीन को सख्त संदेश दिया है। टिकटॉक के अलावा शेयर इट, यूसी ब्राउजर,यूसी न्यूज, हेलो, लाइकी, वीचैट, वीगो, कैम स्कैनर, क्लीन मास्टर जैसे एप के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार था। 

हिना ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि टिक-टॉक बैन हो गया। टिकटॉक पर काफी नफरत फैलाने वाले और जानवरों को हताहत करने वाले वीडियो मेरे सामने आ रहे थे... मैं खुश हूं। टिकटॉक के बिना इंटरनेट खुशी देने वाली जगह होगी।

उन्होंने कहा, यह अभी तक गया नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्दी इस पर कुछ कदम उठाएगी। जिम्मेदारी एप बनाने वाले पर भी है कि वह क्यों इस तरह के वीडियो अपलोड होने देते हैं, बल्कि वायरल भी होने देते हैं। जब तक वे वीडियो अपलोड करने के अपने नियम नहीं बदलते इस एप को हमारी जिंदगी में नहीं रहना चाहिए।(एजेंसी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news