सामान्य ज्ञान

कौन थे एसएमएस प्रौद्योगिकी के जनक
03-Jul-2020 12:13 PM
कौन थे एसएमएस प्रौद्योगिकी के जनक

मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से एसएमएस तकनीक (short messaging service, SMS) के विचार की अवधारणा के जनक मैटी मैकोनेन  हैं, जिनका 30 जून 2015  को निधन हो गया।  मैटी ने यह अवधारणा लंच के दौरान पिज्जा खाते-खाते टेलीकॉम एक्सपर्ट के सामने रखी थी।
एसएमएस संदेश का यह विचार दो सहयोगियों के मध्य उस समय आया जब वह वर्ष 1984 में एक दूरसंचार सम्मेलन में था।  हालांकि, प्रथम टेक्स्ट मैसेज एक कंप्यूटर के द्वारा एक मोबाइल डिवाइस को वोडाफोन नेटवर्क के माध्यम से 3 दिसंबर1992 को भेजा गया था। दुर्भाग्य से मैकोनेन एसएमएस संदेश के आविष्कार पेटेंट करने के लिए सक्षम नहीं थे परन्तु कल्पना किया गया यह विचार वर्ष 1984 में वापस आ गया। हालांकि वह एसएमएस पर अपने काम के लिए कंप्यूटिंग और दूरसंचार वर्ग में इकोनोमिस्टस इन्नोवेशन अवार्ड 2008 जीता।
मैकोनेन वर्ष 2000 में नोकिया नेटवर्क व्यावसायिक सेवा में इकाई निर्देशक के रूप में शामिल हुए और वर्ष 2003 से 2005 के मध्य फिन्नेट ओए के सीईओ रहे। इससे पहले वह वर्ष 1989 में दूरसंचार फिनलैंड के मोबाइल संचार इकाई के अध्यक्ष रहे। वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक थे। उन्होंने कहा था, सही मायने में इस सेवा को तब शुरू किया जब नोकिया ने एसएमएस लिखने की सुविधा वाला पहला फोन (नोकिया 2010) 1994 में पेश किया।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news