ताजा खबर

रिमांड में शहरी नेटवर्क सूत्रधार वरूण से कांकेर पुलिस पूछताछ
03-Jul-2020 1:24 PM
रिमांड में शहरी नेटवर्क सूत्रधार वरूण से कांकेर पुलिस पूछताछ

फोटो - कांकेर पुलिस से

नक्सल-सप्लाई का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जुलाई।
नक्सल इलाकों में सडक़ निर्माण कंपनी लैंडमार्क प्राईवेट लिमिटेड के मालिक वरूण जैन को कांकेर पुलिस ने चार दिन की रिमांड पर लिया है। राजनांदगांव में गिरफ्तार होने के बाद बीती रात को कांकेर पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। शुक्रवार को अदालत में पेश कर पुलिस ने पूछताछ के लिए चार दिन का रिमांड मांगा। अदालत ने पुलिस की अपील को मंजूर करते हुए वरूण जैन को पुलिस रिमांड में भेज दिया है। बताया गया है कि वरूण जैन से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।
 
कांकेर पुलिस ने 24 मार्च को नक्सलियों को जूता, रुपए और वर्दी सप्लाई करने के आरोप में दल्लीराजहरा के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। उक्त आरोपी के निशानदेही पर कांकेर पुलिस ने राजनांदगांव में दबिश देकर लैंडमार्क कंपनी के मैनेजर समेत कुल 12 लोगों को नक्सल सहयोगी होने के आरोप में गिरफ्तार किया।
 
बताया जाता है कि कांकेर के आमाबेडा-कोयलीबेडा इलाके में प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत वरूण जैन की कंपनी ने ताबड़तोड़ सडक़ों का निर्माण किया। बताया जाता है कि कंपनी ने अपनी निजी स्वार्र्थो के चलते नक्सलियों से सांठगांठ कर ली। नक्सलियों के दबाव के कारण कंपनी के सामने टेंडर प्रक्रिया में दूसरे ठेकेदार आवेदन जमा नहीं करते थे। इससे कंपनी को आसानी से ठेका मिलने लगा और इसके एवज में कंपनी मालिक के कहने पर नक्सलियों को उनकी जरूरत का सामान और वॉका-टॉकी से लेकर अन्य वस्तुएं मुहैया की जाने लगी। 

बताया जाता है कि कंपनी मालिक ने धड़ल्ले से कांकेर, राजनांदगांव, नारायणपुर क्षेत्र में सडक़ों का निर्माण किया। 2006 में अपने बड़े भाई निशांत जैन के साथ लैंडमार्क इंजीनियर कंपनी का निर्माण करते हूए वरूण जैन ने सडक़ निर्माण के लिए नक्सलियों की भरपूर मदद की। इस दौरान कंपनी के मुलाजिमों ने नक्सल कमांडर राजू सलामे के साथ कई बार मुलाकात भी की। 

बताया जा रहा है कि पिछले दो-तीन वर्षों से अंदरूनी क्षेत्रों में ठेका लेकर कंपनी ने नक्सलियों का शहरी नेटवर्क के तौर पर काम किया। राजनांदगांव के अलावा बालाघाट और उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले एक व्यक्ति को भी पुलिस ने धरदबोचा। इस बीच वरूण जैन लगातार पुलिस से बचने के लिए भागता रहा। हाईकोर्ट ने भी उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी और पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू करते उसे गिरफ्तार किया। इस संबंध में कांकेर एएसपी कीर्तन राठौर ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा। 

बहरहाल करोड़ों की कंपनी के मालिक के पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना जताई जा रही है। कांकेर पुलिस लगातार वरूण जैन से सवाल-जवाब कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news