ताजा खबर

दो नए पॉजिटिव लखोली बस्ती से, नांदगांव में 18 डिस्चार्ज
03-Jul-2020 1:45 PM
दो नए पॉजिटिव लखोली बस्ती से, नांदगांव में 18 डिस्चार्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जुलाई।
राजनांदगांव में कोरोना मरीजों की सेहत में तेजी से सुधार आने के बीच शुक्रवार को एकमुश्त 18 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं आज सुबह फिर लखोली बस्ती से दो नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में उपचारार्थ दाखिल कराया गया है। बताया गया है कि डिस्चार्ज मरीजों में ज्यादातर लखोली क्षेत्र के सेठीनगर, राहुल नगर और देहात क्षेत्र के हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब भी लखोली समेत समूचे शहर के अलग-अलग हिस्सों में डोर-टू-डोर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। हॉटस्पॉट लखोली बस्ती से नए मरीजों की तादाद में काफी कमी आई है। पिछले एक पखवाड़े में राजनांदगांव शहर के करीब सवा सौ मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। 
स्वास्थ्य विभाग ने लॉकडाउन के दौरान करीब 1200 से अधिक लोगों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। जून के दूसरे पखवाड़े में कोरोना के विस्फोटक रूप लेने के बाद शहर के अंदरूनी और बाहरी इलाकों को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया। प्रशासन के इस कदम की वजह से अब नए मरीजों के मिलने की संख्या में गिरावट आ रही है।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि डिस्चार्ज हो रहे मरीजों को घर में क्वारेंटाईन रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं आज मिले दो नए मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news