ताजा खबर

दिनदहाड़े कैश वैन पर फायरिंग, ड्रायवर की मौत, 1 जख्मी
03-Jul-2020 4:11 PM
दिनदहाड़े कैश वैन पर फायरिंग,  ड्रायवर की मौत, 1 जख्मी

नकाबपोश दो बाइक सवारों ने लूटे 13 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जुलाई।
 रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के किरोड़ीमल नगर के आजाद चौक में दिनदहाड़े गोली चलाकर दो बाईक में दो नकाबपोश 13 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। गोली लगने से कैशवैन के ड्राईवर की मौत हो गई। वहीं एक सहयोगी गंभीर रूप से घायल है जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। 

जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर से लगे किरोड़ीमल नगर के आजाद चौक में आज दिनदहाड़े दो बाईक पर दो लोगों ने कैश वैन को लूट लिया। बताया जा रहा है कि एटीएम में रुपए डालने के लिए कैश वैन मौके पर पहुंची थी। तभी दो बाईक पर दो लुटेरे वहां पहुंचे और कैशवेन के ड्राईवर अरविंद पटेल पर फाईरिंग कर दी। इससे अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी विनोद पटेल गंभीर रुप से घायल हो गया। बताया जाता है कि नकाबपोशों ने पहले आसपास स्थिति का जायजा लिया और उसके बाद सीधे एटीएम के पास रूककर गोली चलाते हुए रुपयों से भरा बैग लूट लिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी के साथ-साथ सिटी कोतवाली, कोतरा रोड थाना प्रभारी व जूटमिल पुलिस चौकी के प्रमुख भी पूरी टीम के साथ पहुंचकर आसपास की स्थिति का जायजा लेने लगे और पूरे जिले की सीमा सील करते हुए दोनों नकाबपोश लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
 
इस संबंध में एएसपी ने बताया कि एटीएम में रुपए डालने के लिए कैश वैन मौके पर पहुंची थी। तभी दो बाईक पर दो लुटेरे वहां पहुंचे और कैशवेन के ड्राईवर पर फायरिंग कर दिए। इससे कैशवेन के चालक अरविंद पटेल की मौत हो गई और एक अन्य विनोद पटेल को भी गोली लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद 13 लाख  रुपए की लूट कर लुटेरों का भूपदेवपुर की ओर भागने की बात कही जा रही है। उनका कहना है कि घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है वहीं इस लूट की घटना में किसी पेशेवर गैंग का हाथ होने की पूरी आशंका है। चूंकि जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया गया है वह किसी बड़े गैंग के लोगों के द्वारा की जा सकती है। एएसपी ने यह भी बताया कि ड्राईवर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी और अब इन्हें पकडऩे के लिए पूरे जिले की नाकाबंदी कर दी गई है और अलग-अलग टीमें जांच में जुट गई हैं।    

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news