ताजा खबर

निर्माणाधीन पंचायत भवन में मजदूर की करंट से मौत
03-Jul-2020 5:13 PM
निर्माणाधीन पंचायत भवन में मजदूर की करंट से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 3 जुलाई।
आज दोपहर सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दलौनी में निर्माणाधीन पंचायत भवन में काम कर रहे एक मजदूर की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई।

ग्राम खड़ापारा से अलग हुए नवीन ग्राम पंचायत दलौनी में पंचायत का भवन निर्माण कार्य चल रहा था और उक्त निर्माण कार्य में 5 से 7 मजदूर कार्य कर रहे थे। बताया गया है कि मृष्णा लोहार (32) ने जैसे ही कॉलम को गड्ढे में खड़ा किया, उसी समय वहां से गुजरे बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वह गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जाता है कि मृतक अपने घर बसकर से ग्राम दलौनी में नाना के यहां आकर मजदूरी का काम करता था। इसकी सूचना तत्काल उनके परिजनों को दी गई तो परिजन ग्राम बसकर से टेम्पो में जब तक घटनास्थल पहुँच पाते तब तक एक घण्टा गुजर चुका था और मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चें हैं।

जनपद सदस्य सुनील साहू ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्यों में जल्द बनाने का दबाव इस कदर है कि सरपंच व सचिव के द्वारा दिन तो दिन रात में भी पेट्रोमैक्स या लाईट जलाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें किसी भी सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण आज हुए मौत को बताया। प्रशासन से मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि दिलाने की मांग की गई, वहीं इस निर्माण कार्य के दौरान हुई लापरवाही को देखते हुए संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news