राष्ट्रीय

मोदी के लेह दौरे पर कांग्रेस का तंज- इंदिरा गई थीं तो पाक 2 हिस्सों में बंटा, देखते हैं मोदी क्या करेंगे?
03-Jul-2020 6:41 PM
मोदी के लेह दौरे पर कांग्रेस का तंज-  इंदिरा गई थीं तो पाक 2 हिस्सों में बंटा, देखते हैं मोदी क्या करेंगे?

नई दिल्ली, 3 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अब इंदिरा गांधी के लेह दौरे की तस्वीर शेयर की है। और लिखा कि देखते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब क्या करते हैं। बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा चीन को संदेश के रूप में देखा जा रहा है। मोदी आज सुबह अचानक लद्दाख पहुंचे।

शेयर की गई तस्वीर में इंदिरा गांधी सेना जवानों को संबोधित करती नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ मनीष तिवारी ने लिखा, जब वह (इंदिरा) लेह गई थीं तो पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया गया था। देखते हैं वह (मोदी) क्या करेंगे? इंदिरा की यह तस्वीर 1971 के युद्ध से पहले की है, जिसमें उन्होंने लेह में सैनिकों को संबोधित किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ शुक्रवार को लेह पहुंचे। मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे लेह पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री इस समय निमू में एक फॉरवर्ड पोस्ट पर हैं और थलसेना, वायुसेना एवं आईटीबीपी के कर्मियों से बात कर रहे हैं। सिंधु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित निमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है। यह जंस्कार पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है।(navbharat times)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news