राष्ट्रीय

टिकटॉक बैन , चाइनीज कंपनी को 45 हजार करोड़ का नुकसान
04-Jul-2020 9:28 PM
टिकटॉक  बैन , चाइनीज कंपनी को 45 हजार करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली, 4 जुलाई । भारत में शॉर्ट विडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक बैन किए जाने के बाद इसकी पैरंट कंपनी बाइटडांस को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। चाइनीज मीडिया ऑर्गनाइजेशन ग्लोबल टाइम्स की ओर से इस सप्ताह बताया गया कि टिकटॉक बैन के बाद बाइटडांस को 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हैलो और टिकटॉक जैसे ऐप्स बैन किए जाने का असर बाइटडांस के बिजनस पर पड़ सकता है।

इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन से बाहर भारत टिकटॉक का सबसे बड़ा मार्केट था। भारत सरकार की ओर से इस सप्ताह की शुरुआत में 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करने का फैसला किया गया, जिनमें टिकटॉक भी शामिल है। पब्लिकेशंस की मानें तो इसका असर चाइनीज ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स पर भी देखने को मिलेगा। एक्सपर्ट्स ने कहा, 'भारत सरकार के इस फैसले के बाद चाइनीज निवेशकों और बिजनसेज को भी झटका लगा है।'

भारत में हिट था टिकटॉक

बाइटडांस को ऐप पर ऐड्स दिखाने और और तरीकों से जो रेवन्यू होता था, बैन के चलते वह भी जीरो हो गया है। कंपनी के ऐप्स और खासकर टिकटॉक भारत के छोटे-बड़े शहरों में तेजी से पॉप्युलर हो गया था। आंकड़ों की मानें तो लॉन्च होने के बाद भारत में गूगल प्ले स्टोर से टिकटॉक को करीब 66 करोड़ बार डाउनलोड किया गया था। फिलहाल, ऐप को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटा दिया गया है और ऐक्सेस नहीं किया जा सकता।

डेटा सिक्यॉरिटी बनी वजह

भारत सरकार की ओर से चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला देश के नागरिकों के डेटा की सिक्यॉरिटी को वजह बताते हुए लिया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि भारत-चीन सीमा पर देखने को मिले तनाव के चलते सरकार ने ऐसा किया है। गलवान घाटी में हुए संघर्ष में 20 जवानों के शहीद होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी चीन के प्रोडक्ट्स और ऐप्स का बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है। साथ ही टिकटॉक के कई क्लोन ऐप्स अब वायरल हो रहे हैं।(navbharat times)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news