ताजा खबर

नवजात सहित कई बच्चे कोरोना की चपेट में, एक ही दिन में बिलासपुर में 24 मामले सामने आये
04-Jul-2020 11:01 PM
नवजात सहित कई बच्चे कोरोना की चपेट में, एक ही दिन में बिलासपुर में 24 मामले सामने आये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 जुलाई।
जिले में आज एक साथ कोरोना पॉजिटिव के 24 मामले सामने आये हैं। इनमें से 6 बिलासपुर शहर के हैं शेष सभी मस्तूरी के हैं। मस्तूरी में जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उनमें एक नवजात, 6 साल, 10 साल, 11 साल तथा 14 साल के बालक भी शामिल हैं। 

उल्लेखनीय यह है कि इनमें से किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। समझा जाता है कि ये लोग कोरोना पीड़ितों के सम्पर्क में आये हैं। 

बिलासपुर में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर चार रह गई थी जिनमें से एक का इलाज बिलासपुर के संभागीय कोविड अस्पताल में तथा शेष का इलाज रायपुर एम्स में चल रहा था। इसके बाद एकाएक कल 6 मामले और आ गये, जिनमें से पांच एक ही परिवार के हैं। 

आज जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से अधिकांश मस्तूरी क्षेत्र से हैं जहां बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस आये हैं। 

इन 24 मरीजों में 6 महिलायें भी हैं। 

सभी का सैम्पल एक जुलाई से तीन जुलाई के बीच लिया गया था। आज कोरोना पॉजिटिव पाये गये 6 मरीजों को रायपुर मेकहारा में इलाज के लिये रेफर किया गया है। शेष को कोविड अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news