ताजा खबर

बिलासपुर पहुंचे भूपेश ने कहा-मरवाही में जीत सुनिश्चित
05-Jul-2020 4:47 PM
बिलासपुर पहुंचे भूपेश ने कहा-मरवाही में जीत सुनिश्चित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 जुलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह अचानक बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने अनुरागी धाम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूजा अर्चना की। छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मरवाही सीट पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि  हम हर उप-चुनाव जीतते आये हैं, मरवाही में भी जो चुनाव जीतते आये हैं वे कांग्रेस के निशान पर ही जीतते रहे हैं। उप चुनाव में हमारी स्थिति मजबूत रहेगी। 

बघेल ने कहा कि गोबर खरीदने की योजना अद्भुत है। डेढ़ रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदकर उसका सदुपयोग किया जायेगा। उन्होंने गोवर्धन योजना और गोठान योजना को गांवों की आर्थिक समृद्धि का एक अच्छा रास्ता बताया। 

केन्द्र की आलोचना करते हुए उन्होंने चीन की सीमा पर देश के सैनिकों की शहादत के लिये मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

बघेल के साथ कार्यक्रम में विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशरण यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी आदि उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news