राष्ट्रीय

सड़क हादसा, रूडी के समधी-समधन की मौत
05-Jul-2020 9:48 PM
सड़क  हादसा,  रूडी के समधी-समधन की मौत

देहरादून 5 जुलाई ।  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। देहरादन-मसूरी रोड  पर हादसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन की मौत हो गई। बताया गया कि मरने वाले जनता दल यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी के बहन और बहनोई भी थे। हादसे के बाद देहरादून से लेकर दिल्ली तक शोक है।

जानकारी के मुताबिक, राजीव प्रताप रूडी के समधी नीरज त्‍यागी और उनकी पत्‍नी शगुन त्‍यागी मसूरी गए थे। वहां से लौटते समय कार फिसल कर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी और कार चालक घायल हो गए। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के सूत्रों ने बताया कि हादसा मसूरी से करीब चार किलोमीटर दूर किमादी गांव के पास हुआ, जहां बारिश के कारण सड़क पर फिसलन होने से कार फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी।

नोएडा में रहता था परिवार

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान नोएडा निवासी कारोबारी नीरज त्यागी (55) और उनकी पत्नी पत्नी शगुन (52) के रूप में हुई। हादसे में उनकी बेटी आरुषि (27) और चालक अशोक कुमार (35) घायल हो गए और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 40 में रहने वाले नीरज त्यागी बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी और जदयू नेता केसी त्यागी के रिश्तेदार थे।(navbharat times)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news