खेल

लैब की गलती से बुल्गारिया के 20 फुटबॉलर पॉजिटिव
07-Jul-2020 2:54 PM
लैब की गलती से बुल्गारिया के 20 फुटबॉलर पॉजिटिव

सोफिया, 7 जुलाई । लैब की गलती से बुल्गारिया के दो शीर्ष फुटबॉल क्लबों के 20 से ज्यादा खिलाडिय़ों और अधिकारियों को क्वारंटाइन में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। टीमों ने सोमवार को बताया कि त्सारस्को सेलो का डिफेंडर मार्टिन कावदानस्की कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद चेर्नो मोरे वर्ना के खिलाफ गुरुवार को लीग मैच में खेला।  

जिस लैब ने खिलाडिय़ों का टेस्ट किया था, उसने बुल्गारियन फुटबॉल यूनियन को बताया था कि मैच से पूर्व किए गए सभी टेस्ट नेगेटिव हैं। इस रिपोर्ट के बाद कावदानस्की को स्टार्टिंग लाइनअप में रखा गया था. लेकिन लैब ने  शुक्रवार को स्वीकार किया कि उससे एक गलती हो गई है और कावदानस्की का टेस्ट पॉजिटिव है। 
त्सारस्को सेलो ने भी एक बयान में कहा कि तीन और खिलाड़ी भी नए टेस्ट के बाद पॉजिटिव आए हैं। स्थानीय मीडिया का कहना है कि त्सारस्को सेलो के मालिक का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। चेर्नो मोरे का कहना है कि क्लब भी 16 पॉजिटिव टेस्ट से प्रभावित हुआ है। सभी खिलाडिय़ों को क्वारंटाइन में रखा गया है। 

अमेरिका का शीर्ष फुटबॉल क्लब एफसी डलास 10 खिलाडिय़ों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) की वापसी से जुड़ी प्रतियोगिता एमएलएस इज बैक टूर्नामेंट से हट गया। लीग ने सोमवार को कहा कि वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड होटल में ठहरे 557 खिलाडिय़ों में से 13 का परीक्षण पॉजीटिव आया है। इनमें से दस खिलाड़ी डलास के हैं जबकि नैशविल्ले के दो और कोलंबस का एक खिलाडी का परीक्षण भी पॉजीटिव पाया गया है। इसके अलावा डलास के कोच भी संक्रमित हैं। 
एमएलएस के कमिश्नर डॉन गर्बर ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला इस प्रतियोगिता से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति, डलास के खिलाडिय़ों और 25 अन्य टीमों के सर्वश्रेष्ठ हित में किया गया। स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों के अलावा अधिक संख्या में पॉजीटिव मामलों का मतलब है कि डलास प्रतिस्पर्धी मैच में नहीं खेल सकता है।(एजेंसी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news