ताजा खबर

NCERT ने 266 पदों के लिए निकाली भर्ती
08-Jul-2020 12:53 PM
NCERT ने 266 पदों के लिए निकाली भर्ती

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि  3 अगस्त 2020 को शाम 5 बजे तक

- निधि निहार दत्ता

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने स्नातकोत्तर के लिए 266 शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

एनसीईआरटी भारत सरकार द्वारा स्थापित संस्थान है जो विद्यालयी शिक्षा से जुड़े मामलों पर केंद्र और राज्य सरकार को सलाह देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यह भारत में स्कूली शिक्षा संबंधी सभी नीतियों जैसे शिक्षकों का प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम की संरचना, विद्यालयों में शिक्षण सामाग्री आदि पर काम करता है। 

चयनित उम्मीदवार अपनी योग्यता व पद के आधार पर प्रति माह 1,44,200 वेतन तक कमा सकते हैं। 

रिक्तियाँ 

प्रोफेसर के लिए 38 पद
एसोसियेट प्रोफेसर के लिए 83 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 142 पद
लाइब्रेरियन के लिए 1 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए 2 पद

इन पदों की योग्यता व अन्य विस्तृत जानकारी आपको एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।  

कैसे करें आवेदन 

  • योग्य  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर यहाँ  जा कर केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
  • रजिस्ट्रेशन 29 जून 2020 से आरंभ हो जाएगा । 
  • रजिस्ट्रेशन 3 अगस्त 2020 को शाम 5 बजे बंद कर दिया जायेगा।  
  • फॉर्म भरते समय आवेदक को अपनी ईमेल आईडी व संपर्क विवरण देना होगा। 
  • पुरुष आवेदकों को पंजीकरण शुल्क के लिए 1,000 रुपये भरने होंगे जबकि महिला आवेदकों कों इस शुल्क से छूट दी गयी है। एक बार भुगतान की हुई फीस वापस नहीं होगी। 
  • तारांकन चिह्न (*) से चिन्हित सभी क्षेत्रों को भरना आनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अस्वीकार किया जा सकता है। 
  • यदि कोई उम्मीदवार एक या अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे अलग अलग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने होंगे ।

   यदि आप इन पदों के लिए आवेदन देना चाहते हैं यहाँ  क्लिक करें। 

(hindi.thebetterindia.com)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news